Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को एलजेपी रामविलास की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई. इस दौरान देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने दावा किया कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी.


कार्यकारिणी बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ है. उन्होंने बताया कि बैठक में एसटी/एससी कानून समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान उन्होंने ये भी साफ किया कि उनकी पार्टी जातीय जनगणना की पक्षधर है. 


चिराग पासवान ने कहा कि हम लोग "सबका साथ, सबका विकास" को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में हमारी पार्टी झारखंड में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी."


हेमंत सरकार पर क्या बोले चिराग पासवान?


झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लोगों में इस सरकार के प्रति नाराजगी है, प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. झारखंड विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराएगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई.


झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू 


चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिनमें पार्टी के सांसद अलग-अलग समय पर भाग लेंगे और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे. पार्टी का उद्देश्य राज्य में एनडीए की सरकार बनाना है. इस दिशा में आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


28 सीटों पर एलजेपी-आर की दावेदारी 


उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान की एलजेपी (आर) ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 28 सीटों पर दावा किया है. वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पहले ही 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. 


दोनों पार्टियां एनडीए की सहयोगी हैं. इसलिए, बीजेपी एलजेपी (आर) जेडीयू के लिए कुछ सीटें छोड़ सकती है. इस सब के बीच झारखंड विधानसभा चुनाव में  बीजेपी की क्या रणनीति होगी, इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं.


ये भी पढ़ें: झारखंड चुनाव पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, 'BJP के साथ सीटों का तालमेल नहीं बैठा तो...'