Lok Sabha Election: बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, सभी 14 सीटों पर जीत का दावा- चंपई सोरेन सरकार पर तंज
Jharkhand Lok Sabha Election: बाबूलाल मरांडी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)-कांग्रेस- आरजेडी गठबंधन सरकार की जमकर आलोचना की और पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘भ्रष्ट’ शासन को हटाने की अपील की.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में भी सियासी पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की झारखंड इकाई के प्रमुख बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बुधवार (14 फरवरी) को पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी आम चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील की है. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने का प्रयास करने का आह्वान किया.
पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को राज्य में 12 सीट पर जीत मिली थी. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को मजबूत करने और देश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच एकता के महत्व पर जोर दिया.
बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''पिछले लोकसभा चुनाव में हमने 14 में से 12 पर जीत दर्ज की थी. इस बार हमें सभी 14 सीट पर जीत दर्ज करनी है.'' मरांडी ने झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)-कांग्रेस- राष्ट्रीय जनता दल (RJD) गठबंधन सरकार की आलोचना की और पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘भ्रष्ट’ शासन को हटाने के उद्देश्य से इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयार रहने को कहा.
चंपई सोरेन सरकार पर हमला
मरांडी ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग-संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के प्रश्न पत्रों के लीक होने सहित अलग-अलग मुद्दों पर गठबंधन के कथित कुप्रबंधन की निंदा की. मौजूदा मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विरासत को जारी रखने की बात कही है. इस पर मरांडी ने चेतावनी देते हुए कहा कि चंपई की नियति उनके पूर्ववर्ती जैसा हो सकता है, जो वर्तमान में एक कथित भूमि घोटाले से जुड़े मामले में कानूनी कार्यवाही का सामना कर रहे हैं.
पीएम मोदी की उपलब्धियों पर प्रकाश
बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. मरांडी ने भारत के आर्थिक, रणनीतिक और राजनीतिक मोर्चों पर मोदी के फैसलों के सकारात्मक प्रभाव का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने देश की स्थिति को मजबूत करने में उनके (कार्यकर्ताओं) की भूमिका पर जोर दिया.
ये भी पढ़ें: