Jharkhand News: देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तारीखों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है लेकिन अब तक इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग (Seat Sharing) का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया है. इस बीच झारखंड के सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) ने रविवार को कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से दिल्ली में मुलाकात की लेकिन जेएमएम और कांग्रेस के बीच पांच राज्यों में होने वाली सीट शेयरिंग पर कोई फैसला नहीं हो पाया है. वहीं, दोनों ही पार्टियों के नेताओं का बयान सामने आया है. जेएमएम का कहना है कि जल्द फैसला होगा जबकि कांग्रेस नेता का कहना है कि सीट शेयरिंग पर चर्चा तब तक होती रहेगी जबतक निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के संबंध में घोषणा नहीं की जाती.


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ''भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के संबंध में कोई घोषणा जब तक नहीं की जाती तब तक सीट शेयरिंग पर चर्चा होती रहेगी. चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवारों का एलान करना जरूरी नहीं है. इसलिए चर्चा होती रहेगी, जिनके जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है उन्हें टिकट दिया जाएगा.''






वहीं, जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सीट शेयरिंग पर कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सीएम चंपई सोरेन के बीच काफी सकारात्मक बात हुई. उन्होंने मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य के बारे में बात की और बजट की प्राथमिकताओं पर भी चर्चा की. पांच राज्यों बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में सीट साझेदारी होनी है. आधिकारिक घोषणा के बाद हम आगे मीडिया को जानकारी देंगे.'' 






हमको भी है सीट शेयरिंग की चिंता- बिनोद कुमार
सुप्रियो के अलावा जेएमएम के एक और नेता बिनोद कुमार ने कहा, ''इसकी चिंता हमलोगों को भी है. और हम लगातार बात कर रहे हैं. केवल झारखंड पर बात नहीं हो रही है. अन्य राज्यों के बारे में बिहार, बंगाल, ओडिशा और असम में गठबंधन के प्रत्याशी की जीत कैसे हो, उसपर भी बात हो रही है. जेएमएम का जनाधार उन राज्यों में है. विधायक और सांसद रहे हैं. उन सभी जगहों में गठबंधन के प्रत्याशी को कैसे मजबूती दे पाएं उसपर चर्चा हो रही है. जेएमएम के कैंडिडेट को इंडिया गठंबधन के दलों से कैसे समर्थन मिले, इस पर बात हो रही है. सही समय पर चीजें सामने आएंगी.''


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: झारखंड के AIMIM नेताओं से मिले पार्टी चीफ असदुद्दीन ओवैसी, इन सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी