Exclusive: झारखंड में BJP को कितनी सीटें मिलेंगी? गीता कोड़ा ने किया बड़ा दावा, इंडिया गठबंधन पर क्या कहा?
Jharkhand Lok Sabha Election 2024: झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. साथ ही राहुल गांधी पर निशाना साधा.
Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ओर से देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के दावे पर बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा (Geeta Kora) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे मुंगेरी लाल के सपने देख सकते हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन धरातल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है. तीसरी बार मोदी की सरकार बननी तय है.
बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन (Sita Soren) के पक्ष में प्रचार करने पहुंची गीता कोड़ा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में विदेशों में देश का सम्मान बढ़ा है. पीएम मोदी को एक ग्लोबल लीडर के रूप में जनता भी देख रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली में लाखों दिख रहे हैं, जबकि झारखंड के मंत्री, मुख्यमंत्री और अफसर जेल जा रहे हैं. दो मंत्री अभी ईडी के रडार पर हैं और उन्हें समन भेजा गया है. लूट और भय की राजनीति में इंडिया गठबंधन लिप्त है.
इंडिया गठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं- गीता कोड़ा
झारखंड की सिंहभूम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा ने दावा किया कि संथाल की तीन लोकसभा सीट सहित झारखंड में सभी 14 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए 'संविधान खतरे में है' जैसे मुद्दे उठाकर लोगों को भ्रमित कर रही है. तुष्टिकरण की नीति अपना रही है, लेकिन 'बीजेपी सबका साथ सबका विश्वास' को लेकर चल रही है. यही वजह है कि सभी वर्गों का साथ मिल रहा है.
वहीं सीता सोरेन की बेटी पर हमले के मुद्दे पर गीता कोड़ा ने कहा कि धमकी देना और महिलाओं पर हमला करना उनकी (जेएमएम) संस्कृति है, लेकिन शायद ये नहीं जानते की महिला सरस्वती, दुर्गा और काली भी है. उन्होंने कहा कि जेएमएम बाजी हारती देख ऐसे कारनामों का अंजाम दे रही है.
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी के बीच जांजगीर में पेयजल संकट, वॉटर लेवल कम होने से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग