Jharkhand: जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव एक दिवसीय दौरे पर झारखंड के बोकारो पहुंचे. यहां उन्होंने देश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन से किसी पिछड़े वर्ग के नेता को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने पर चर्चा हुई, जो सही भी है.
पप्पू यादव ने कहा कि देश की एक बड़ी आबादी अनुसूचित जाति, ओबीसी और पिछड़ों की है. ऐसे में इस वर्ग से कोई देश का प्रधानमंत्री बनता है तो पिछड़े वर्गों की स्थिति सुधरेगी और उनका अधिकार मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश में 27 से 28 फीसदी आबादी आदिवासी, अनुसूचित, पिछड़ों और ओबीसी से है. ऐसे में जो भी इस वर्ग की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा. उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है की हिंदी वर्ग से प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनना चाहिए.
नीतीश कुमार को बताया सर्वमान्य नेता
यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सर्वमान्य नेता बताया. उन्होंने कहा कि कोई भी उनकी क्षमता पर सवाल उठा सकता है, लेकिन उनमें क्षमता की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहार में 67 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है जो ऐतिहासिक है. आने वाले 40 सालों में नीतीश कुमार, जेपी, लोहिया और कर्पूरी ठाकुर की पंक्ति में शामिल नजर आएंगे. पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार में नेतृत्व क्षमता है, ऐसे में उन्हें इंडिया गठबंधन में संयोजक बनाना चाहिए.
'राहुल गांधी में कोई कमी नही'
जाप अध्यक्ष ने कहा कि देश की मौजूदा राजनीति में राहुल गांधी कहीं से भी कम नहीं हैं. उनमें कोई कमी नही है. लेकिन, बीते दिनों इंडिया गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर चर्चा हुई, जो सही भी है. उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में खरगे प्रधानमंत्री पद के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: CM सोरेन का बड़ा दावा- 'पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी हमारी सरकार, फिर सत्ता में आएंगे'