Jharkhand News: झारखंड में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की. वहीं चुनाव के कुछ ही दिन बाद बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी में जेवीएम के विलय की घोषणा की। जिसके बाद उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया, लेकिन दल-बदल का मामला सामने आ जाने के कारण स्पीकर की ओर से बाबूलाल मरांडी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया गया. अब बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके बाद बीजेपी नेतृत्व की ओर से विधायक दल के नए नेता के नाम पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है. इसी सिलसिले में गुरुवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में बीजेपी विधायकों की बैठक हुई, लेकिन विधायक दल के नेता के लिए किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन सकी.


बीजेपी विधायकों की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी उपस्थित थे. बैठक के बाद पार्टी के मुख्य सचेतक विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि पार्टी कल से शुरू हो रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र में इन विषयों को मुद्दा बनाते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगेगी. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में राज्य सरकार की नाकामियों, वादा खिलाफी, नियोजन नीति, ध्वस्त विधि व्यवस्था जैसे ज्वलंत विषयों पर गंभीर चर्चा हुई. नेता विधायक दल के चयन पर विरंची नारायण ने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक पार्टी है. पार्टी के सभी निर्णय लोकतांत्रिक तरीके से विमर्श आधारित होते हैं. उन्होंने बताया कि केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की ओर से सभी विधायकों से इस संबंध में राय ली जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय नेतृत्व नए नेता विधायक दल पर फैसला लेगा.


जय प्रकाश भाई पटेल का नाम सबसे आगे


बीजेपी विधायक दल के नेता के मसले पर बुलाई गई बैठक में जय प्रकाश भाई पटेल दौड़ में आगे बताए जा रहे हैं, लेकिन उनके नाम पर पार्टी के ही कई विधायक सहमत नहीं है. इसके कारण केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में हुई बैठक के बाद नाम की घोषणा नहीं की जा सकी. पार्टी नेतृत्व की ओर से जेएमएम से बीजेपी में आए जयप्रकाश भाई पटेल को विधायक दल का नेता बनाकर जातीय समीकरण को मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है, वे कुरमी-महतो वर्ग से आते हैं. बीजेपी आदिवासी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बाद कुरमी महतो को बड़ी जिम्मेदारी देकर आदिवासी-कुरमी नए समीकरण की तलाश में जुटी है. रांची में केंद्रीय पर्यवेक्षक अश्विनी चौबे की उपस्थिति में हुई बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी और प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह उपस्थित थे. 


ये भी पढ़ें- Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार में बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 13 घायल, दो की हालत गंभीर