Jharkhand News: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के बीच झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले बीजेपी विधायक दल के नए नेता पर फैसला गुरुवार यानी आज लिया जाएगा. गुरुवार की शाम विधायक दल की बैठक में प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी आएंगे. जानकारी के मुताबिक, वाजपेयी के साथ केंद्रीय पर्यवेक्षक अश्विनी चौबे भी रांची पहुंचेगें. केंद्रीय पर्यवेक्षक की मौजूदगी में नए नेता विधायक दल का नाम तय किया जाएगा. वहीं बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नेता विधायक दल के लिए कई नामों पर पार्टी में चर्चा हुई है.


बता दें कि, रांची विधायक सीपी सिंह का नाम विधायक दल के नेता के तौर पर सबसे आगे चल रहा है. वहीं सीपी सिंह के अलावा जेपी भाई पटेल, बिरंची नारायण, अनंत ओझा का नाम भी नेता विधायक दल के नेता के तौर पर चर्चा में है. नेता विधायक दल चुने जाने के बाद इसकी जानकारी विधानसभा को दी जाएगी. विधायक दल की बैठक आज शाम 7 बजे पार्टी प्रदेश कार्यालय में होगी. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत अन्य नेता शामिल होंगे.


बाबूलाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद खाली हुआ पद
गौरतलब है कि पिछले दिनों झारखंड बीजेपी में बड़ा सांगठनिक बदलाव करते हुए शीर्ष नेतृत्व ने दीपक प्रकाश की जगह तात्कालीन विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया. 28 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. ऐसे में नए विधायक दल के नेतृत्व में पार्टी विधायक सदन में सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. पूर्व मंत्री सीपी सिंह का नाम फिलहाल सबसे ऊपर चल रहा है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार में बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 13 घायल, दो की हालत गंभीर