Jharkhand BJP News: जमशेदपुर के बिष्टुपुर तुलसी भवन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कोल्हान प्रमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. इस बैठक में कोल्हान के सभी जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष समेत तमाम प्रवक्ता मौजूद थे.


इस बैठक में कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 को लेकर कोल्हान के दो लोकसभा सीट और विधानसभा में 14 सीट जीतने का मूल मंत्र दिया गया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है, ताकि इलाके में रहने वाले हर व्यक्ति के पास बीजेपी कार्यकर्ता पहुंच सके और केंद्र सरकार की योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा सके.


पूर्व सीएम रघुवर दास कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी वंशवाद की पार्टी है. कांग्रेस केवल अपने मतलब के लिए राजनीति करती है, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम लोगों के लिए हर समय तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देसी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है तो कांग्रेस को अच्छा नहीं लग रहा है. पूर्व सीएम रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के हर जनता तक पहुंचने का मंत्र दिया, ताकि केंद्र की योजना जन-जन तक पहुंच सके. 


हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा


साथ ही पूर्व सीएम ने कोल्हान के सभी जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और पूर्व मंडल अध्यक्ष को संकल्प दिलवाया कि बीजेपी लोकसभा में 14 सीट और विधानसभा में बहुमत की सरकार बनाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएं. उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार लोगों तक पहुंचेने और फिर से केंद्र में बीजेपी और झारखंड राज्य में बीजेपी का झंडा लहराने की बात कही. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार 3 सालों में भ्रष्टाचार से पूरी तरह से लिप्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार से परेशान हो चुकी है. बीजेपी जनता की आवाज बनकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.


घर-घर जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता


वहीं बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोल्हान प्रमंडल के चारों जिला को मजबूत करना है. इस बैठक में पार्टी के कोल्हान के प्रमुख और कार्यकर्ताओं की बैठक थी. उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य कार्यकर्ता को सक्रीय करना. साथ ही उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार विकास से ब्लू सरकार हो गई है.


पूरा झारखंड लूट खंड बना चुका है और कोल्हान में सबसे ज्यादा लूट पर छू दी गई. उन्होंने कहा कि सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और राज्य सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहुंचाएगा. उन्होंने कहा कि इसे लेकर 11 अप्रैल को एक विशाल रैली निकाली जाएगी. इस विशाल रैली में झारखंड के तमाम दिग्गज नेता और हजारों कार्यकर्ता मौजूद होकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.


ये भी पढ़ें: Nishikant Dubey: 'अहंकार आदमी को बर्बाद करता है, जिस बिल को फाड़ा...' राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का तंज