Jharkhand: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और कांग्रेस (Congress) विधायक आलमगीर आलम (Alamgir Alam) ने गुरुवार को इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि हमने इंडिया गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. सीट बंटवारे पर फैसला आलाकमान करेगा. मैंने झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर फीडबैक दे दिया है. झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर मुझे नहीं लगता कि कोई समस्या होगी.
इससे पहले आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति, सीटों के बंटवारे और 14 जनवरी से शुरू हो रही राहुल गांधी के नेतृत्व वाली मणिपुर से महाराष्ट्र तक की भारत न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए देश भर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में बैठक की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी महासचिवों, राज्यों के प्रभारियों, राज्य इकाइयों के प्रमुखों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई. बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे. इसी बैठक में शामिल होने के बाद आलमगीर आलम ने यह बयान दिया है.
नवनियुक्त कांग्रेस पदाधिकारियों की हुई पहली बैठक
खरगे की ओर से दिसंबर में पार्टी संगठन में फेरबदल किए जाने के बाद नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों की यह पहली बैठक है. बैठक से पहले, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अन्य दलों के साथ सीट बंटवारे पर विचार-विमर्श करने के लिए कांग्रेस की आंतरिक समिति की दो बैठकें आयोजित की गईं. उन्होंने कहा, ‘‘समिति अब अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को सौंपेगी. हम ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूत करने और सीटों के बंटवारे के मुद्दों को हल करने की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए फिर से बैठक करेंगे.’’
कांग्रेस 10 साल से केंद्र की सत्ता से बाहर है और अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मुकाबला करने और उसे सत्ता से बाहर करने के प्रयास में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ यानी ‘इंडिया’ गठबंधन पर भरोसा कर रही है. पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस नेतृत्व ने राज्य के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं और राज्यों में चुनावी तैयारियों पर चर्चा की है. सितंबर 2022 और जनवरी 2023 के बीच आयोजित ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दूसरे संस्करण के रूप में ‘भारत न्याय यात्रा’ 14 जनवरी से 20 मार्च के बीच इंफाल से मुंबई तक आयोजित की जाएगी. भारत के पूर्व से पश्चिम तक की इस यात्रा के जरिए कांग्रेस अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लोगों तक पहुंचने और उनसे जुड़ने का प्रयास करेगी.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: JMM नेता सरफराज अहमद ने अब बताया क्यों दिया विधायकी से इस्तीफा, कहा- 'खुदा-न-खास्ता अगर...'