Lok Sabha Election 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटका, CPI ने अलग किए रास्ते, बताई ये वजह
Lok Sabha Elections: सीपीआई ने झारखंड में इंडिया गठबंधन से अपने रास्ते अलग कर लिए. सीपीआई लोकसभा की 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है. 16 मार्च तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा सकती है.
![Lok Sabha Election 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटका, CPI ने अलग किए रास्ते, बताई ये वजह Lok Sabha Election 2024 Jharkhand CPI Parts Ways with INDIA Bloc Lok Sabha Election 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटका, CPI ने अलग किए रास्ते, बताई ये वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/f15d2f439ca23f7ac1d6fa80e7f662471710122564319743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने रविवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया से नाता तोड़ लिया और घोषणा की कि वे आगामी चुनावों में 14 लोकसभा सीटों में से 8 पर चुनाव लड़ेंगे. सीपीआई का झारखंड से कोई लोकसभा सांसद नहीं है. सीपीआई के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने पीटीआई-भाषा को बताया, हमने अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
8 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी CPI
महेंद्र पाठक ने कहा कि बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस और 'महागठबंधन' ने अभी तक सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं की है. इसलिए, हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा यह निर्णय पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया. सीपीआई रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गिरिडीह, दुमका और जमशेदपुर में अपने उम्मीदवार उतारेगी.
16 मार्च के बाद होगी उम्मीदवारों की घोषणा
सीपीआई के राज्य सचिव ने कहा कि 16 मार्च के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जाएगी. आपको बता दें कि झारखंड की 14 सीटों में से बीजेपी के पास 11, आजसू पार्टी के पास एक, जेएमएम के पास एक और कांग्रेस के पास एक सीट है. हालांकि, कांग्रेस के पास एकमात्र सांसद है. गीता कोड़ा हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गई हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने CPI पर खड़े किए सवाल
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सीपीआई के अलग होने पर सवाल खड़े किए है. JMM के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि मेरी समझ से परे है कि प्रदेश इकाई इस तरह के फैसले ले सकती है. जबकि सीट बंटवारे पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा पहले से हो रही है. सीपीआई की प्रदेश इकाई का यह निर्णय पार्टी के अंदर अनुशासन पर सवाल खड़े करता है.
झामुमो ने सरफराज अहमद को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
वहीं आपको बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से पूर्व विधायक सरफराज अहमद को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. झामुमो सरकार के शामिल अन्य दलों ने भी उनका समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें: Rajya Sabha Elections: बीजेपी ने झारखंड से घोषित किया अपना राज्यसभा उम्मीदवार, डॉ. प्रदीप वर्मा को दिया मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)