BJP Candidate List 2024: कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाली गीता कोड़ा को मिला टिकट, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव
Jharkhand BJP Candidate List 2024: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी एक सप्ताह पहले बीजेपी में एंट्री लेने वाली गीता कोड़ा पर पार्टी ने भरोसा जताया है. उन्हें बीजेपी ने लोकसभा के रण में उतारने का फैसला किया है.
Jharkhand Lok Sabha Election 2024: 2 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें झारखंड की 14 में से 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए है. बीजेपी की 11 प्रत्याशियों की सूची में चार नए उम्मीदवार हैं, जिनमें कांग्रेस की पूर्व सांसद गीता कोड़ा (सिंहभूम एसटी निर्वाचन क्षेत्र), राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, ताला मरांडी और मनीष जयसवाल शामिल हैं.
इसके अलावा सात सीट पर मौजूदा सांसदों को टिकट दिया गया है, जिनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (खूंटी एसटी) और अन्नपूर्णा देवी (कोडरमा) शामिल हैं.
पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी है गीता कोड़ा
गीता कोड़ा के पति मधु कोड़ा झारखण्ड के 5वें मुख्यमंत्री थे. मधु कोड़ा ने बतौर ठेका मजदूर मजदूरी की थी. इसके बाद वे मजदूर यूनियन के नेता बने. उनके पिता चाहते थे कि बेटा पुलिस में नौकरी करें लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे राजनीति का रुख किया और महज 3 निर्दलीयों के साथ मिलकर सरकार बना ली. 2006 में जब बाबूलाल मरांडी की सरकार अल्पमत में थी तब उन्होंने कांग्रेस की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन और 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बना ली और झारखंड के 5वें मुख्यमंत्री बन गए. 2009 में जब मधु कोड़ा को भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल जाना पड़ा तब गीता कोड़ा ने राजनीति में कदम रखा.
2009 में पहली बार विधायक बनी गीता कोड़ा
जय भारत समानता पार्टी से गीता कोड़ा पहली बार विधायक बनी. इसके बाद वे 2014 में भी विधायक बनी. साल 2019 में उन्होंने कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वहीं अब करीब एक सप्ताह पहले ही गीता कोड़ा ने बीजेपी में एंट्री की थी. बीजेपी ने उसपर विश्वास जताते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने झारखंड में 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है उसमें से 2 महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया गया है. गीता कोड़ा के अलावा अन्नपूर्णा देवी कोडरमा से टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: जयंत सिन्हा के 'इनकार' के बाद हजारीबाग सीट से किसे मिला BJP का टिकट?