Lok Sabha Election 2024: झारखंड में तैयार होगा सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, आज INDI गठबंधन की बैठक में कांग्रेस और JMM करेंगी चर्चा
Lok Sabha Election 2024 Jharkhand: झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर जेएमएम के नेताओं के साथ कांग्रेस की गठबंधन समिति की बैठक होगी. ये बैठक कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पर होगी.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चुनौती देने के लिए तैयार हुए इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में अभी सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में बैठकों और चर्चाओं का दौर जारी है.
इसी कड़ी में शनिवार को झारखंड (Jharkhand) में सीट बंटवारे को लेकर जेएमएम (Jharkhand Mukti Morcha) के नेताओं के साथ कांग्रेस (Congress) की गठबंधन समिति की दिल्ली में बैठक होगी. ये बैठक शनिवार सुबह 11 बजे कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के घर पर होगी. कांग्रेस के साथ इस बैठक में शामिल होने के जेएमएम का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आया हुआ है.
कांग्रेस और जेएमएम के बीच बैठक आज
इस चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में मंत्री चंपई सोरेन, विधायक सुदीव्य कुमार, पार्टी महासचिव और सह राज्य समिति के सदस्य विनोद पांडेय और महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य शामिल हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से समीति में मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलोत और मोहन प्रकाश जैसे कई नेता शामिल हैं. इस बैठक में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेशाध्यक्ष भी रहेंगे. साल 2019 के चुनाव में प्रदेश की 14 सीटों पर कांग्रेस और जेएमएम के बीच नौ और पांच का फॉर्मूला तय किया गया था.
इसमें कांग्रेस के खाते में सात सीटें आई थीं. पार्टी ने अपने खाते में से दो सीटें झाविमो को दी थी. वहीं जेएमएम चार सीटों पर चुनाव लड़ी थी. उसने अपने खाते में से एक सीट आरजेडी को दी थी. इस बार कांग्रेस झारखंड की 14 सीटों में से कांग्रेस 9 पर दावा कर रही है. वहीं सुत्रों के मुताबिक, इस बार जेएमएम भी मजूबत दावेदारी पेश करते हुए 10 सीटों की मांग कर सकती है.