BJP Candidate List 2024: जयंत सिन्हा के 'इनकार' के बाद हजारीबाग सीट से किसे मिला BJP का टिकट?
Jharkhand BJP Candidate List 2024: बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा के हजारीबाग सीट पर चुनाव लड़ने के इनकार के बाद हलचल तेज हो गई, जिसके बाद बीजेपी ने हजारीबाग के सदर विधायक को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया.
Jharkhand Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शनिवार को 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही तमाम अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. बात करें झारखंड की तो यहां प्रदेश की राजनीति में उस समय हलचल तेज हो गई जब हजारीबाग से बीजेपी सांसद जयंत सिन्हा ने चुनाव लड़ने से किया इनकार कर दिया. अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उन्होंने सभी चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का आग्रह किया है.
ताकि वो भारत के साथ-साथ दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्जन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सके. जिसके बाद बीजेपी ने देर शाम फैसला लेते हुए हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल को हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया.
इस वजह से सुर्खियों में आए थे मनीष जायसवाल
हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल को बेहद आक्रामक नेता माना जाता है. वे हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ बड़ी मजबूती से अपनी आवाज उठाते रहे है. पिछले साल 21 मार्च 2023 को उन्होंने कुर्ता फाड़कर विरोध प्रदर्शन दर्ज करवाया था. इस वजह से वे सुर्खियां में आ गए थे. उन्होंने प्रशासन पर रामनवमी के कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगाया था.
पहले भी मनीष जायसवाल को मिली चुकी है कई जिम्मेदारियां
बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से मनीष जायसवाल को विश्वास पात्र माना जाता है. इससे पहले भी शीर्ष नेतृत्व की तरफ से मनीष जायसवाल को कई जिम्मेदारियां दी जाती रही है. इसके साथ ही उन्हें कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बैंगलोर उत्तर क्षेत्र के यशवंतपुर विधानसभा का प्रभारी भी बनाया गया था.
पिता के बाद बेटे को मिला था हजारीबाग से टिकट
हजारीबाग लोकसभा सीट से पहले पूर्व विदेश और वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा चुनाव लड़ते रहे. इसके बाद साल 2014 में पहली बार जयंत सिन्हा ने इस सीट से चुनाव लड़ा. पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में उन्हें मंत्री बनाया गया. इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनावों में फिर जयंत सिन्हा ने जीत हासिल की. लेकिन इस बार उन्होंने साल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है.