पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने लगाए पोस्टर, वोटिंग का बहिष्कार करने की दी धमकी, ग्रामीणों में खौफ
Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: पश्चिमी सिंहभूम में एक बार फिर नक्सलियों की करतूत सामने आई हैं. पेड़ों और दुकानों की दीवारों पर पोस्टर लगाकर वोटिंग का बहिष्कार करने की धमकी दी गई हैं.
![पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने लगाए पोस्टर, वोटिंग का बहिष्कार करने की दी धमकी, ग्रामीणों में खौफ Lok Sabha Election 2024 Jharkhand Naxalites put posters in West Singhbhum to boycott voting ann पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने लगाए पोस्टर, वोटिंग का बहिष्कार करने की दी धमकी, ग्रामीणों में खौफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/ce156cebb6344a75f32e7322091f13941713675440358743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: देश में लोकसभा के पहले चरण का मतदान हो चुका है. वहीं बात करें झारखंड की तो यहां चार चरणों में चुनाव होंगे. 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को झारखंड में वोटिंग होगी. उससे पहले नक्सलियों की तरफ से पोस्टर चिपकाकर लोगों को वोट का बहिष्कार करने की धमकी दी है. बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड क्षेत्र के जराइकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पंचपाहिया- डोमलोई में भाकपा माओवादियों ने पेड़ों और स्थानीय दुकानों पर पोस्टर चिपकाकर वोट का बहिष्कार करने के लिए कहा है.
भाकपा माओवादियों द्वारा पोस्टर लगाए जाने से ग्रामीणों में खौफ का माहौल बना हुआ है. बता दें कि चाईबासा पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सर्च अभियान के दौरान पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है.जिससे नक्सली संगठन बैकफुट पर जाने को मजबूर है.
यह भी पढ़ें: 'जिनको इन्होंने सनातन विरोधी बोला वो...', I.N.D.I.A की रैली से पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने BJP को घेरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)