(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election: PM मोदी के 'बीजेपी को 370 सीट' वाले बयान पर महुआ माजी की प्रतिक्रिया, बोलीं- 'जनता का मन...'
Lok Sabha Election 2024: झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद डॉ. महुआ माजी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि छत्तीसगढ़ में जनादेश मिला तो झारखंड में भी मिलेगा. राजनीति में चीजें बदलती रहती हैं.
Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बीजेपी को 370 और एनडीए को 400' वाले बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की सांसद डॉ. महुआ माजी की प्रतिक्रया आई है. महुआ माजी ने कहा है कि जिस तरह से विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है, उससे जनता में आक्रोश है. झारखंड में जिस तरह से सीएम को गिरफ्तार किया गया, उसके बाद लोग गुस्से में हैं. बीजेपी में कई पूर्व मंत्री हैं, जिनपर आरोप हैं भ्रष्टाचार के आरोपों पर छापे नहीं मारे जा रहे हैं. जनता का मन घड़ी-घड़ी बदलता है.
महुआ माजी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि छत्तीसगढ़ में जनादेश मिला तो झारखंड में भी मिलेगा. राजनीति में चीजें बदलती रहती हैं. इसलिए अभी से कोई दावा नहीं करना चाहिए. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी की कार्रवाई पर महुआ माजी का कहना है कि जांच निष्पक्ष होनी चाहिए, लोगों को निशाना बनाने के लिए नहीं.
#WATCH | On PM Modi's statement "370 to BJP, 400 to NDA", JMM MP Dr. Mahua Maji says, "The way opposition leaders are being troubled has given rise to anger among the public. After the way the CM in Jharkhand was arrested, people are angry....There are many former ministers in… pic.twitter.com/oxAc1HCwQl
— ANI (@ANI) February 6, 2024
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार उनकी सरकार बनने का विश्वास जताते हुए सोमवार को कहा कि देश के मिजाज को देखकर लगता है कि आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 370 सीटें और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कटाक्ष किया कि विपक्षी दल के सदस्यों के बयानों से उन्हें विश्वास हो गया है कि उसने अर्से तक विपक्ष में बैठने का संकल्प ले लिया है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है. ज्यादा से ज्यादा सौ-सवा सौ दिन रह गए हैं. मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता. लेकिन, मैं देश का मिजाज देख रहा हूं. वह राजग को 400 सीटें पार कराके रहेगा. देश बीजेपी को 370 सीटें अवश्य देगा."
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन की असल अग्निपरीक्षा अभी बाकी? समझें सियासत