Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव और जिला कांग्रेस प्रभारी रविन्द्र वर्मा (Ravindra Verma) ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. दुमका कांग्रेस ऑफिस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविन्द्र वर्मा ने कहा कि, बीजेपी सरकार जाने के बाद कई केंद्रीय मंत्री जेल में होंगे, क्योंकि बीजेपी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब चुकी है. देश में बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की केंद्र सरकार को घेरेगी.उन्होंने कहा कि नौ सालों तक आम लोगों को महंगाई की भट्ठी में झोंकने वाली बीजेपी चुनाव आते ही रसोई गैस में सिर्फ 200 रुपया कम करके जनता को बरगलाना चाहती है, लेकिन जनता इस बार चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाएगी.


रविन्द्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पूरे दम खम के साथ सभी जिला मुख्यालयों में बीजेपी के इस चाल और छल के विरोध में प्रदर्शन करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों, मजदूरों का शोषण करने वाली बीजेपी उज्जवला गैस योजना के माध्यम से देश के 31 करोड़ लोगों से 45 लाख करोड़ रुपये का दोहन किया है. जबकि हमारी कांग्रेस की सरकार राजस्थान में सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर जनता को दे रही है. यह सरकार गरीबों को छोड़ कार कॉरपोरेट घराने के लोगों को फायदा पहुंचाने में लगी है.


'लोकसभा चुनाव में बीजेपी बुरी तरह हारेगी' 


वहीं सीट शेयरिंग को लेकर I.N.D.I.A में मतभेद के सवाल को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि, कोई मतभेद नहीं है. सभी एक जुट हैं, जिससे अब बीजेपी की परेशानी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A के सब दल मिलकर चुनाव में मात्र एक उम्मीदवार खड़ा करेंगी. इसके साथ ही राजस्थान में एक महिला को निर्वस्त्र घुमाने की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि, वहां की सरकार संवेदनशील है तुरंत कार्रवाई करते हुये आरोपी को सलाखों के पीछे डाला गया. जबकि मणिपुर की घटना को जस का तस छोड़ नहीं दिया गया. इधर वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर रविन्द्र वर्मा ने कहा कि, बीजेपी सरकार इसे हड़बड़ी में लाना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी बुरी तरह हारेगी और पहली बार इतिहास में ऐसा होगा कि इनके मंत्री जेल जाएंगे.








ये भी पढ़ें: Jharkhand: पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हथियारों के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार