Jharkhand News: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को सुगबुगाहट लगातार तेज होती जा रही है. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन अपने आप को मजबूत बनाने में लगे हुए है. बीजेपी को घेरने की तैयारी शुरू की जा चुकी है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के भी यहीं मायने निकाले जा रहे है. कहा जा रहा है कि जदयू-राजद गठबंधन के दूत के रूप में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की है.
ललन सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी
JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ललन सिंह ने लिखा- झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मुलाकात हुई जिसमें केंद्र की जनविरोधी सरकार के विरुद्ध मज़बूत विपक्षी एकजुटता हेतु सार्थक चर्चा हुई.
बीजेपी के खिलाफ मोर्चा तैयार कर रहे है नीतीश
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट करने के प्रयास में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में वे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं. इसके अलावा सीएम नीतीश दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात कर चुके है. वहीं सीएम ममता बनर्जी द्वारा तो पहले ही पटना में बीजेपी विरोधी पार्टियों की बैठक बुलाने का आग्रह सीएम नीतीश कुमार से किया जा चुका है. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार 5 मई को ओडिशा जाकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात कर सकते हैं.
विपक्षी नेताओं से सीएम सोरेन भी कर चुके है मुलाकात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कई नेताओं से मुलाकात कर चुके है. इन सब मुलाकातों को अब विपक्षी एकता से ही जोड़ कर देखा जा रहा है. सीएम सोरेन दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर चुके है, इसके अलावा उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर से भी मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Government: झारखंड में नगर निकायों के चुनावों में देरी पर सरकार को होगा 1600 करोड़ का नुकसान, जानिए वजह