Lok Sabha Elections: झारखंड में उम्मीदवारों नाम पर चर्चा के लिए कांग्रेस की बैठक, तय किया ये फॉर्मूला
Jharkhand Politics: बैठक के दौरान राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों का बारीकी से विश्लेषण किया गया और प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों के नामों का चयन किया गया है.
Lok Sabha Elections 2024: झारखंड (Jharkhand) की प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति (जेपीसीईसी) ने राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए संभावित उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा करने के लिए सोमवार को यहां पहली बैठक की. पार्टी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur News) ने की. बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम मीर अहमद भी मौजूद थे.
बैठक के दौरान राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों (Jharkhand Lok Sabha Seats) का बारीकी से विश्लेषण किया गया और प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों के नामों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय के लिए उन्हें आलाकमान के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. इस अवसर पर गुलाम मीर अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हैं प्रदेश अध्यक्ष श्री @RajeshThakurINC जी... pic.twitter.com/8sH9O4WpoI
— Jharkhand Congress (@INCJharkhand) February 12, 2024
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कही ये बात
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम मीर अहमद ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता से पार्टी कार्यकर्ता पूरे उत्साह में हैं. लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की जनविरोधी सरकार के खिलाफ यात्रा तेज होगी. कार्यकर्ताओं का उत्साह केंद्र की सरकार को सत्ता से बेदखल कर देगा.’’ झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उम्मीदवारों पर अंतिम निर्णय लेने के लिए पार्टी आलाकमान को अधिकृत किया गया है.
गुलाम मीर अहमद ने कहा कि कोई भी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करती है, लेकिन गठबंधन की बात भी अभी सामने है. राजेश ठाकुर ने कहा, ‘‘गठबंधन पर निर्णय होने के बाद सीटों और उम्मीदवारों के बारे में अंतिम निर्णय आलाकमान द्वारा किया जाएगा.’’
ये भी पढ़ें-