Lok Sabha Election 2024: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 13 पर I.N.D.I.A गठबंधन की होगी जीत! CM हेमंत सोरेन का बड़ा दावा
Lok Sabha Elections: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों में से 13 सीटें जीतने का दावा किया है. इसके साथ केंद्र की बीजेपी सरकार पर बड़े आरोप लगाए है.
![Lok Sabha Election 2024: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 13 पर I.N.D.I.A गठबंधन की होगी जीत! CM हेमंत सोरेन का बड़ा दावा Lok Sabha Elections 2024 in India Alliance CM Hemant Soren claims to win 13 Lok Sabha seats in Jharkhand Lok Sabha Election 2024: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 13 पर I.N.D.I.A गठबंधन की होगी जीत! CM हेमंत सोरेन का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/7b464331688472ddb034bfd64c1b43761701401125081743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 14 में से 13 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ खड़ी है. यहां चतरा, पलामू, लातेहार और गढ़वा जिले के झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा, हमने (विपक्षी गठबंधन ने) लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. हमें राज्य में (लोकसभा की) 14 में से 13 सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है.
इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी है झामुमो
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा दृढ़ता से ‘इंडिया’ गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लुसिव अलायंस) के साथ खड़ी है और इस पर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) झूठे वादों के कारण जनता के सामने बेनकाब हो गई है और लोग अगले साल लोकसभा चुनाव में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने वाले हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए प्रवर्तन निदेशायल (ईडी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों सहित सभी ताकतों का इस्तेमाल कर रही है.
वहीं सीएम सोरेन ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बाहर निकलने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के 3 दिसंबर के नतीजे इसे साबित करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जुटने की भी बात कहीं. सीएम सोरेन के लोकसभा चुनावों में ‘इंडिया’ गठबंधन की भी जीत का दावा किया.
2019 बीजेपी-आजसू ने जीती थी 12 सीटें
भाजपा-ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) गठबंधन ने 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में 14 सीट में से 12 पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस और झामुमो को एक-एक सीट मिली थी.
यह भी पढ़ें: Ranchi: रांची में सिरकटी युवती की लाश मिलने से मच गई थी सनसनी, करीब 3 साल बाद दोषी दंपत्ति को उम्रकैद
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)