Jharkhand News: पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बीच सत्ताधारी पार्टी टीएमसी (TMC) की जीत पर सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के दिए हुए बयान पर झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने जोरदार हमला बोला है. बता दें कि, पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान जारी हिंसा पर बाबूलाल मरंडी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि, घबराइए मत ममता बनर्जी, प्रभु राम और श्याम से बैर रखने वालों की राजनीति मिट्टी में मिल जाती है.
दरअसल, बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि, आदरणीय ममता बनर्जी जी ने बंगाल हिंसा पर कंठ खोला तो जहर उगला. उन्होंने भगवान राम और श्याम को अपनी घृणित राजनीति में घसीटने का अक्षम्य अपराध किया है. लूट-मार, खून खराबे और भयावह हिंसक माहौल पर तार्किक बात रखने के बजाय उन्होंने "पॉलिटिकल माइलेज" लेने की कोशिश की. घबराइए मत ममता बनर्जी जी, प्रभु राम और श्याम से बैर रखने वालों की राजनीति मिट्टी में मिल जाती है.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
बता दें कि, सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, "मैं (पंचायत चुनाव के दौरान) हिंसा की छिटपुट घटनाओं में लोगों की मौत होने से मैं दुखी हूं...चुनाव 71,000 बूथ पर हुए, लेकिन हिंसा की घटनाएं 60 से कम बूथ पर हुईं.’’ मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आठ जून को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा में 19 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के थे. हालांकि, पुलिस सूत्रों ने मरने वालों की संख्या 37 बताई है.
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ‘‘आपको (विपक्ष को) मेरे प्रति इतनी नफरत क्यों है? क्या इसलिए क्योंकि मैं एक साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आती हूं? क्या ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं एकता के लिए बोलती हूं?’’उन्होंने ग्रामीण चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की शानदार सफलता के लिए बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि वास्तव में पार्टी को उसके खिलाफ विपक्ष द्वारा 'झूठ फैलाने' से जीत हासिल करने में मदद मिली.