Lok Sabha Elections 2024: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते ही क्या बोले बाबूलाल मरांडी, सामने आया पहला बयान
Jharkhand Politics: झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, बीजेपी कार्यकर्ता हर तरह की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं.
Jharkhand News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने झारखंड में बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) को अपना प्रदेश अध्यक्ष चुना. वहीं आज पूर्व सीएम ने अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला. बता दें कि, बाबूलाल मरांडी झारखंड बीजेपी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, बीजेपी कार्यकर्ता हर तरह की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं.
बता दें कि, रांची स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश और पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेई समेत अन्य नेताओं की उपस्थिति में बाबूलाल मरांडी ने विधिवत पूजा अर्चना और हवन करके प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला है. बता दें कि, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबूलाल मरांडी को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
VIDEO | "BJP workers are capable of facing all kinds of challenges," says Babulal Marandi, who took charge as Jharkhand BJP chief earlier today. pic.twitter.com/19PQWkMGf4
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2023
आगामी चुनाव में होगी बीजेपी की जीत- मरांडी
प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के साथ बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी का लक्ष्य है कि सभी 14 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हो.
फिलहाल झारखंड की चौदह लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के पास बारह सीट है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्ष 2024 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका लक्ष्य है कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत हासिल करें और झारखंड में बीजेपी की सरकार बने.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट