Lok Sabha Elections: झारखंड में अब 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का रण सज चुका है और सारे दल मिशन 2024 की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं बीजेपी से लेकर विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीतने का दावा कर रही हैं. बता दें कि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सीएम हेमंत सोरेन अपना-अपना वर्चस्व कायम करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. 


ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि अगले साल 2024 में झारखंड में बीजेपी और इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा. सियासी गहमागहमी के बीच न्यूज चैनल इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे ने अपने ताजे आंकड़े जारी कर दिए हैं. वहीं ताजे आंकड़ें जानने से पहले हम आपको बता दें कि 2019 में बीजेपी ने 14 में से 11 सीटें जीत ली थी. जबकि कांग्रेस, आजसू और झामुमो को एक-एक सीटें मिली थीं.


सर्वे में बीजेपी को फायदा तो कांग्रेस को नुकसान


न्यूज चैनल इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे के अनुसार, बीजेपी इस बार भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखने वाला है. सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 53 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. साथ ही झामुमो को 13 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस को 17 फीसदी और अन्य को भी 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अगर सीटों की बात करें तो इसबार बीजेपी को 12 सीट, आजसू को 1 सीट, झामुमो को 1 सीट और कांग्रेस को जीरो सीट मिलती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक पिछले लोकसभा चुनावों में 1 सीट जीतने वाली कांग्रेस इस बार एक भी सीट नहीं जीत रही है.


2024 में किसे मिल रहा कितने फीसदी वोट 



  • बीजेपी को 53 फीसदी वोट मिल सकता है.

  • कांग्रेस को 17 फीसदी वोट मिल सकता है.

  • झामुमो को 13 फीसदी वोट मिल सकता है. 

  • अन्य को भी 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


यह भी पढ़ें-


Lok Sabha Elections: 'UPA सरकार में केवल...' , पूर्व CM बोले- PM मोदी की लोकप्रियता से घबराकर विपक्षियों ने बनाया INDIA