Lok Sabha Elections 2024: झारखंड की इस सीट पर BJP ने गड़ाई नजर, JJM को बड़ा झटका देने की तैयारी में बाबूलाल मरांडी
Dumri By-Election: डुमरी उपचुनाव में BJP और आजसू पार्टी के एक साथ होने पर JMM प्रत्याशी को तगड़ी टक्कर मिल सकती है. फिलहाल अभी तक एनडीए ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है.
Jharkhand News: झारखंड विधानसभा के मौजूदा कार्यकाल में डुमरी विधानसभा सीट पर झारखंड में छठा उपचुनाव होने वाला है. अब तक हुए पांच उपचुनावों में एनडीए को सिर्फ एक सीट पर कामयाबी मिली. वहीं इसबार गठबंधन की कमान झामुमो के कार्यकारी प्रमुख हेमंत सोरेन के हाथ में होगी, जबकि दूसरी तरफ यहां एनडीए के सेनापति बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी होंगे. डुमरी की लड़ाई में इन दोनों खेमों के सेनापतियों की प्रतिष्ठा भी दांव पर होगी.
2019 के बाद हो चुके हैं 5 उपचुनाव
प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बाबूलाल मरांडी पूरे जोश के साथ डुमरी उपचुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. झामुमो के जगरनाथ महतो ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले चार चुनावों में लगातार जीत दर्ज की थी. 2019 के चुनाव में जगरनाथ महतो को 71,128 वोट मिले थे, जबकि 36,840 वोटों के साथ आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी दूसरे स्थान पर थीं. बीजेपी के प्रदीप साहू 36,013 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. इस बार उपचुनाव में बीजेपी और आजसू पार्टी के एक साथ होने पर झामुमो प्रत्याशी को तगड़ी टक्कर मिलेगी. झारखंड में साल 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद से अब तक पांच उपचुनाव हो चुके हैं.
इन सीट के उपचुनाव में JMM की जीत
इनमें दुमका, मधुपुर, बेरमो, मांडर और रामगढ़ सीटों पर अलग-अलग वजहों से हुए उपचुनाव में झामुमो की अगुवाई वाले सत्ताधारी गठबंधन ने चार बार जीत दर्ज की सिर्फ एक सीट रामगढ़ का परिणाम, सत्ताधारी गठबंधन के खिलाफ गया. यहां कांग्रेस के प्रत्याशी को एनडीए (आजसू) प्रत्याशी के सामने शिकस्त खानी पड़ी. बता दें कि, जेएमएम ने डुमरी सीट के लिए सार्वजनिक तौर पर अपना उम्मीदवार घोषित तो नहीं किया है, लेकिन अपने दिवंगत विधायक जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री बना कर पार्टी ने संकेत दे दिया है कि बेबी ही डुमरी से जेएमएम की उम्मीदवार होंगी. वहीं एनडीए की इस मुद्दे पर अभी तक बैठक भी नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इस सीट को लेकर जोर शोर से अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं.