Lok Sabha Elections 2024: झारखंड प्रदेश बीजेपी की कमान बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के हाथों में हैं. वहीं मरांडी के नेतृत्व में अब नई कमेटी बनेगी. चुनाव सामने है, ऐसे में कमेटी का जल्द से जल्द गठन होना तय है. एक महीने के भीतर कमेटी बन सकती है. नई कमेटी से कई जिलाध्यक्षों की छुट्टी तय है. कई नये चेहरे को जिम्मेवारी मिलेगी. कोल्हान, संताल परगना के कई जिलाध्यक्षों की छुट्टी हो सकती है. वहीं कुछ जिलाध्यक्षों का लगातार दो कार्यकाल पूरा हो चुका है. पार्टी संविधान के अनुसार इनको तीसरी बार मौका नहीं मिल सकता है.


इस प्रावधान के तहत चतरों से अशोक शर्मा, धनबाद से चंद्र शेखर सिंह, गढ़वा से ओम प्रकाश सहित अन्य लोगों का जिलाध्यक्ष पद से हटना तय है. देवघर के जिलाध्यक्ष नारायण दास और दुमका जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन आने वाले विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी होंगे. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मिले स्नेह और बधाई के प्रति आभार जताया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि, चलो साथियों मिल कर लड़ेंगे, 


राज्य में नहीं हो रहा विकास का काम 
मरांडी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके हितों की रक्षा के लिए हम सदन से सड़क तक संघर्ष करेंगे. घोर अंधकार की ओर जा रहे झारखंड में विश्वास का दीपक जलायेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो का सफाया होने जा रहा है. कांग्रेस वैसे ही लंगड़ी पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि बेहिसाब पैसा बनाने वाले प्राकृतिक संपदा और गरीब आदिवासियों को लूट कर अपना घर भरने वालों के बीच खलबली मची है. झारखंड में लूटतंत्र स्थापित करने वाले बिचौलिओं में भी बेचैनी है. मरांडी ने कहा कि राज्य में कहीं कोई विकास का काम नहीं हो रहा है.





Jharkhand: ईडी ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से की पूछताछ, उग्रवादी नेता ने बताया पैसा कहां किया निवेश