Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दो प्रमुख गठबंधन एक दूसरे से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं. एक तरफ एनडीए तो वहीं दूसरी तरफ 26 दलों वाले एकजुट विपक्ष की 'इंडिया' है. वहीं अब अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग सर्वे अभी से हो रहे हैं. वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो भी विपक्षी दल का हिस्सा है. ऐसे में INDIA TV-CNX ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है, जिसके आंकड़े आपको हैरान कर देंगे.


दरअसल, विपक्षी दलों के लगातार हो रहे बैठक के बीच INDIA TV-CNX ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों के दिए हुए संकेत से आप पता कर सकते हैं कि हवा किस ओर बह रही है. सर्वे की बात करें तो झारखंड में इस बार बीजेपी को 53 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. साथ ही झामुमो को 13 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस को 17 फीसदी और अन्य को भी 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अग सीटों की बात करें तो इसबार बीजेपी को 12 सीट, आजसू को 1 सीट, झामुमो को 1 सीट और कांग्रेस को जीरो सीट मिलती दिख रही है.


किसको मिलेगी कितनी सीटें


बीजेपी को 12 सीट मिल सकती है.
आजसू को 1 सीट मिल सकती है.
झामुोम को 1 सीट मिल सकती है.
कांग्रेस को जीरो सीट मिलती दिख रही है.


साल 2019 में क्या रहा गेमचेंजर


झारखंड साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 14 में से 11 सीटें जीत ली थीं. हालांकि इसके बाद साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका और सत्ता से बाहर हो गई. 81 सदस्यों की विधानसभा में बीजेपी को 25, झारखंड मुक्ति मोर्चा 30 और कांग्रेस को 16 सीटें मिलीं थीं. झारखंड आदिवासी बहुल राज्य हैं. यहां पर इनका वोटबैंक पूरे राज्य को प्रभावित करता है. सीएम हेमंत सोरेन खुद भी आदिवासी समुदाय से आते हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने में आदिवासी समुदाय के वोटों का बड़ा हाथ रहा है.


लोकसभा चुनाव 2019


बीजेपी-11
आजसू-1
कांग्रेस-1
झारखंड मुक्ति मोर्चा-1


ये भी पढ़ें- Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार में बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 13 घायल, दो की हालत गंभीर