Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड तैयारियां तेज हो गईं है. ऐसे में अब झामुमो ने भी चुनावी तैयारी में कूदने का फैसला किया है. साथ ही कार्यकर्ताओं को चेताया है कि, बीजेपी को हल्के में न लें. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि, विरोधी के पास संसाधन भी है और चालाकी भी, कब किस हद तक जा सकता है, अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. वह हर वक्त चुनावी मोड में रहता है. इसलिए क्षेत्र में जाएं, सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएं, उन्हें यह भी बताएं कि किस तरह बीजेपी ने ओबीसी आरक्षण हो या सरना धर्म कोड फंसा कर रखा है.


इसके साथ ही सीएम ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी नेताओं-कार्यकर्ताओं को आगाह किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह हमारे लिए लिटमस टेस्ट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से पार्टी 35-40 हजार के अंतर से जीती थी, इसबार आंकड़े को बढ़ाइए. दरअसल, सीएम सोरेन मंगलवार को झामुमो केंद्रीय कार्यसमिति की विस्तारित बैठक को संबोधित कर रहे थे. पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता थे.


आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम फिर


सीएम ने कहा कि, जनसमस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से सरकार जल्द आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को नये स्वरूप में शुरू करेगी. प्रखंड से पंचायत स्तर तक शिविर लगाकर पार्टी जनता को सरकार की उपलब्धियां बताएगी. बैठक में चाईबासा जिलाध्यक्ष समेत अन्य ने पार्टी पर चाईबासा लोस सीट से चुनाव लड़ने पर जोर दिया. इसके साथ ही चतरा व लोहरदगा लोस सीट पर भी दावेदारी पेश की.


संगठन की मजबूती व विस्तार पर जोर


वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने कहा कि, बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार पर जोर दिया गया. 50 लाख नए सदस्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया गया. चाईबासा लोकसभा सीट पर जिला कमेटी ने अपनी भावना पार्टी को बताई है. झारखंड में झामुमो बड़े भाई की भूमिका में है और वह इसका फर्ज भी निभाएगा. कौन पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी, इसपर निर्णय महागठबंधन के नेता लेंगे.



ये भी पढ़ें- यूनिफॉर्म सिविल कोड देश के लिए क्यों जरूरी? पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा- 'PM के बयान के पीछे सियासी मंशा, देश में फैल सकती है हिंसा'