Jharkhand BJP: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर जेपी नड्डा ने OBC सांसदों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में बिहार और झारखंड के कई सांसद शामिल हुए. आने वाले चुनाव को देखते हुए इस बैठक में ओबीसी मोर्चा के कार्यक्रम चलाए जाने और इसकी रणनीति पर चर्चा हुई. बता दें, इस ओबीसी की बैठक में बिहार के संजय जायसवाल, सुशील मोदी और रामकृपाल यादव और झारखंड की नेता और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं.


झारखंड में बीजेपी का मिशन 2024
कुछ दिन पहले अमित शाह ने झारखंड के चाईबासा और देवघर में रैली की थी. कहा जा रहा है है कि इसके बाद से ही झारखंड ने लोकसभा चुनाव के लिए मिशन 2024 शुरू कर दिया था. बता दें, बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले झारखंड में ओबीसी पर अपना दांव खेलने की तैयारी में है. झारखंड में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का कार्यकाल खत्म हो चुका है. ऐसे में अब झारखंड में मिशन 2024 की कमान कौन संभालेगा इसपर चर्चा जारी है.


किसे मिलेगी कमान?
लेकिन यहां बता दें कि, बीते सप्ताह बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व में कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को बदल दिया गया है. 25 फरवरी को झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह माना जा रहा है कि झारखंड में भी नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. इस बैठक में संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ. बीजेपी ने कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'मोदी सरनेम' वाले बयान को लेकर भी कांग्रेस पर ओबीसी समाज के अपमान का आरोप लगा रही है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के ओबीसी मोर्चा ने 'गांव-गांव चलो घर-घर चलो' अभियान की शुरुआत की है.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: सूचना आयोग सहित कई संस्थाओं में पद खाली रहने पर HC सख्त, कहा- 'अगर एक्शन नहीं लिया गया तो...'