Jharkhand News: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है. इस चुनावी महामुकाबले के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी मिशन 2024 में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए झारखंड में खास रणनीति तैयार कर रही है. आगामी चुनाव में अपने सीटिंग सांसदों को टिकट देने से पहले बीजेपी उन्हें परखेगी, वो ये तय करेगी कि उनमें जीत का जोश बचा है कि नहीं. इसके लिए बीजेपी दो तरह के सर्वे कराएगी.
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहला सर्वे पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच होगा, वहीं दूसरा सर्वे आम मतदाताओं के बीच कराया जाएगा. दोनों सर्वे की सवाल भी अलग-अलग होंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेगी कि मौजूदा सांसद संगठन के लिए कितने कारगर हैं? उन्होंने जनहित के मुद्दों पर अपने इलाके में कोई आंदोलन किया है या नहीं? क्षेत्र के लोगों से उनके संबंध कैसे हैं? मतदाताओं से सर्वे में यह जानने की कोशिश की जाएगी कि लोग अपने सांसद को दोबारा लोकसभा में भेजना चाहते हैं या नहीं? इस पूरे सर्वे अभियान का मकसद बीजेपी का झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित कराना है.
इस तरह से होगा आंतरिक सर्वे
इसके साथ ही टिकट देने के लिए बीजेपी इसी महीने आंतरिक सर्वे करा सकती है. इसमें सर्वे करने वाली एजेंसी या उसके लोगों के बारे में प्रदेश नेतृत्व को कोई जानकारी नहीं दी जाएगी. सर्वे के आधार पर कुछ नेताओं के टिकट काटे जाएंगे तो कई अधिक उम्र के कारण खुद ही छंट जाएंगे. दरअसल, बीजेपी ने यह नियम बना रखा है कि 75 साल या इससे अधिक उम्र वालों को पार्टी टिकट नहीं देगी. इस बार बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर का भय है, यही वजह है कि पार्टी पहले से ही अपने सभी दांव दुरुस्त करने में लगी है. वहीं अगले ही साल झारखंड में विधानसभा का चुनाव भी है और इस बार बीजेपी झारखंड की सत्ता पर भी काबिज होना चाहती है.
ये भी पढ़ें:- No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर निशिकांत दुबे ने पूछा- राहुल गांधी क्यों नहीं बोले? लगता है आज तैयार होकर नहीं आए