Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में मिशन 2024 को लेकर बीजेपी अभी से पूरे जोरशोर से अपनी तैयारी में जुटी है. इसका मकसद झारखंड चुनाव में अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल करना है. इस रणनीति के तहत शनिवार को जैन धर्म के विश्व प्रसिद्ध तीर्थंस्थल मधुबन (गिरिडीह) में बीजेपी के प्रदेश स्तरीय नेताओं का जुटान हुआ. यहां सूबे के सांसद-विधायक भी जुटें हैं. मधुबन में होने वाले इस प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद सूबे के कई जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा. बता दें कि यह कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा. वहीं 2 बजे से प्रदेश से आए सभी जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के प्रशिक्षण सत्र का प्रारंभ होगा.
बीजेपी के प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहले ही मधुबन पहुंच चुके हैं. जबकि विधायक अनंत ओझा, विरंची नारायण, अपर्णा सेनगुप्ता, ढुल्लु महतो, सीपी सिंह, राज सिन्हा समेत कई और नेता भी पहुंच चुके हैं. इधर बताया जा रहा है कि यहां की बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ राज्य सरकार की नीतियों को लेकर भी चर्चा होगी. इसके अलावा, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को दिए जाने वाले प्रशिक्षण में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विशेष चर्चा होगी.
सम्मेलन में शीर्ष नेता होंगे शामिल
झारखंड बीजेपी का कमान मिलने के बाद पहली बार गिरिडीह के मधुबन में मरांडी सामूहिक रूप से बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बताया गया है कि पार्टी विधायकों समेत 25 प्रदेश पदाधिकारी व 27 जिलाध्यक्ष बैठक में शामिल होंगे, इसमें संगठन धारदार बनाने और जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए तमाम पहलू पर चर्चा होने की संभावना है. साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के बाबत भी चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया जाएगा. इसके अलावे, बूथ सशक्तिकरण, संपर्क से समर्थन और सदस्यता अभियान आदि मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा होने के आसार हैं. बैठक के पश्चात करीब एक बजे से प्रशिक्षण वर्ग की शुरूआत होगी.