Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के भीतर बढ़ी सियासी हलचल, एक बार फिर दिल्ली में हुआ झारखंड के नेताओं का जमावड़ा
2024 Elections: दिल्ली में जुटे प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि, लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. अब संगठन को उसी के अनुरूप तैयार किया जा रहा है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस के भीतर सरगर्मी लगातार बढ़ रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पिछले तीन दिनों से दिल्ली में हैं. उनके अलावा कई और नेता भी दिल्ली पहुंचे हैं. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने पार्टी के नेताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रदेश प्रभारी को राज्य में लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन की तैयारियों के संबंध में अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें प्रदेश में बूथ स्तर की तैयारियों का भी जिक्र है.
प्रदेश प्रभारी से दिल्ली में मिलने वाले खास नेताओं में राजेश ठाकुर के अलावा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू, सांसद धीरज प्रसाद साहू के नाम उल्लेखनीय हैं. इधर, बोर्ड निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भी प्रदेश प्रभारी से दिल्ली में मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया.
लोकसभा चुनाव के अनुरूप संगठन तैयार
इनमें झारखंड राज्य हिंदू न्यास समिति के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष रवींद्र सिंह और झारखंड आवास बोर्ड के सदस्य अभिलाष साहू के नाम उल्लेखनीय हैं. प्रदेश प्रभारी से मिलने दिल्ली गए नेताओं में भूषण बाड़ा, केदार पासवान, मानस आदि शामिल हैं. दिल्ली में जुटे प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि, लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. अब संगठन को उसी के अनुरूप तैयार किया जा रहा है. प्रदेश प्रभारी ने सभी नेताओं को क्षेत्र में काम करने को कहा है.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आगे कहा कि, राज्य में कांग्रेस ने मंडल और प्रखंड कमेटी तक का गठन कर पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चयन कर लिया है. 30 हजार से ज्यादा लोग इसमें हैं. उनका ही कार्यकर्ता समागम होना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा भी करनी है.