Jharkhand News: झारखंड में चतरा के बीजेपी सांसद सुनील सिंह की कार्यशैली का विरोध करते हुए खरवार जनजाति के कई पार्टी नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इस पर लातेहार जिला अध्यक्ष से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि, सांसद सुनील सिंह की कार्यशैली का वहां के पार्टी नेता पहले से ही विरोध कर रहे हैं, लेकिन अब विरोध स्वरूप त्यागपत्र देने का सिलसिला शुरू हो गया है. लातेहार जिले के छिपादोहर मंडल के पार्टी पदाधिकारियों ने सामूहिक त्याग पत्र देते हुए सांसद और इनके प्रतिनिधि की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.


पदाधिकारियों ने लातेहार जिला बीजेपी अध्यक्ष हरेकृष्ण सिंह को अपना त्याग पत्र सौंप दिया है. जनजाति समाज को गोलबंद करने की कोशिश के बीच इस त्याग पत्र को कई अर्थों में देखा जा रहा है. लातेहार बीजेपी जिलाध्यक्ष हरेकृष्ण सिंह ने इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को दी है. वहीं त्यागपत्र देने वालों में मुंद्रिका सिंह-मंडल अध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह-भाजयुमो मंडल अध्यक्ष, सरीमन सिंह, बिगन सिंह, अवधेश सिंह, बलराम सिंह, राजेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, रामप्यारी सिंह, महेंद्र सिंह, सुनेश्वर सिंह, बबलू सिंह, सत्रोहन सिंह, राजकुमार सिंह, युवराज सिंह, चंद्रदेव सिंह, मुनिता देवी, मालती देवी, ओम कुमार और संजय सिंह शामिल हैं.


सांसद के खिलाफ कईं शिकायतें
वहीं भाजयुमो के प्रदेश कार्यालय सह मंत्री अरविंद तिवारी ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सांसद पर कई आरोप लगाए थे. हालांकि, इसके बाद अरविंद को उसके सभी दायित्वों से हटा दिया गया है. इसके साथ ही छिपादोहर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने इस्तीफा देने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि, सांसद और प्रतिनिधियों के बारे में हमलोगों की कई शिकायतें हैं. त्यागपत्र क्यों दिया वो भी समय आने पर सारी बातें सामने आ जाएंगी.


प्रदेश अध्यक्ष ने मांगी रिपोर्ट
सांसद सुनील सिंह ने कहा कि, छिपादोहर में सोलर लाइट लगाने के क्रम में कार्यकर्ताओं के बीच कुछ कम्यूनिकेशन गैप हुआ है. लाइट लगने के दौरान उन लोगों में आपसी गलतफहमियां हुई हैं, सभी से बात कर मामले को सुलझा लिया जाएगा. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि, छिपादोहर मंडल के पदाधिकारियों के त्याग पत्र देने की बात उनके संज्ञान में आई है. इस बारे में पार्टी के जिला अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी गई है. इसके बाद समुचित निर्णय लिया जाएगा.



यह भी पढ़ें- Opposition Parties Meeting: BJP नेता का विपक्षी एकजुटता पर तंज, बोले- 'वहां सिर्फ परिवारवादी नेताओं की ही चलेगी, सेल्फ मेड इंसान...'