Jharkhand Politics News: झारखंड के गिरिडीह में गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) ने जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला था. अब झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि, 'अगर उनमें हिम्मत है, तो वे मणिपुर जाएं, जहां पर उनके विधायक और मंत्री ही वहां की स्थानीय सरकार से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. अगर उनमें हिम्मत है, तो हमारे महिला पहलवानों के साथ शारीरिक शोषण, यौन शोषण के आरोपी बीजेपी के दबंग सांसद ब्रजभूषण सिंह पर कुछ बोलें.'


'फेडरल व्यवस्था ध्वस्त करने में जुटे'


सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार फेडरल व्यवस्था को ध्वस्त करने में जुटी है. अब एफसीआई कर्नाटक में चावल नहीं बेचेगा. इसका मतलब हुआ कि गैर बीजेपी सरकार जहां-जहां हैं, वहां-वहां अब केंद्र सरकार अपने तरीके से नीतियां बनाएगी. उन्होंने कहा कि हम अगर झारखंड से कोयला, तांबा, अबरख, यूरेनियम आदि खनिज को उठाने से मना कर दें, तो क्या होगा. क्या प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और जेपी नड्डा देश चला लेंगे. केंद्र सरकार इस तरह की हरकत बंद करे, नहीं तो हम उनको उनके ही अंदाज में जवाब देने को तैयार हैं.


'दिल्ली में हो रही हत्याओं पर जवाब दें'


भट्टाचार्य ने कहा कि जेपी नड्डा यहां आकर विधि-व्यवस्था की सीख हमें देते हैं. उनके रहते हुए दिल्ली में चार-चार हत्याएं हो जाती हैं. इसके बारे में उन्हें पहले अपने गृह मंत्री से जवाब मांगना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना और तमाम तरह की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दो साल में 19,630 नियुक्तियां विभिन्न विभागों में की. पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक के रूप में मान्यता प्रदान की. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाया, नियमावली बनायी. साथ ही बहुत जल्द जेएससीसी के माध्यम से 21 हजार के करीब नियुक्तियां होंगी, अधियाचना भेज दी गई है.



यह भी पढ़ें:- बीजेपी ने मनमोहन सिंह का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, AAP से पूछा 'आपको लाज नहीं आती'