Lok Sabha Elections 2024: मिशन 2024 के लिए कांग्रेस ने भरी हुंकार, जल्द ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे कर सकते हैं झारखंड दौरा
Jharkhand: प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यक्रम को लेकर बात करनी है.
![Lok Sabha Elections 2024: मिशन 2024 के लिए कांग्रेस ने भरी हुंकार, जल्द ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे कर सकते हैं झारखंड दौरा Lok Sabha Elections 2024 in India Rahul Gandhi and Mallikarjun Kharge may visit Jharkhand soon Lok Sabha Elections 2024: मिशन 2024 के लिए कांग्रेस ने भरी हुंकार, जल्द ही राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे कर सकते हैं झारखंड दौरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/78c2dbe0d3ab49b9164ce581380213381687423507933489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jharkhand News: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जुलाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) अगस्त में झारखंड का दौरा कर सकते हैं. दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर दिल्ली जा रहे हैं. वे एक ओर जहां संगठन सशक्तिकरण के चल रहे कार्यक्रम के बारे में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय से बात करेंगे. वहीं दूसरी ओर झारखंड में जुलाई में कार्यकर्ता समागम करने और इसमें राहुल गांधी को आमंत्रित करने के मुद्दे पर भी बात करेंगे.
अगस्त में आ सकते हैं मल्लिकार्जुन खरगे
इसके साथ ही अगस्त में राजधानी रांची में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जनसभा करने के मुद्दे पर वो बात करेंगे. प्रभारी के माध्यम से ही दोनों कार्यक्रम तय किए जाएंगे. राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ता भी राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कार्यक्रम रांची में चाहते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए ही कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के सभी मंडलों और प्रखंडों में अपना संगठन खड़ा कर चुकी है.
प्रदेश प्रभारी से बात कर तैयार होगी कार्यक्रम की रूप रेखा
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आगे कहा कि, मैं गुरुवार को दिल्ली जा रहा हूं. दिल्ली में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यक्रम को लेकर बात करनी है. उनके साथ बात कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की जाएगी. राज्य में कांग्रेस ने मंडल और प्रखंड कमेटी तक का गठन कर पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चयन कर लिया है. 30 हजार से ज्यादा लोग इसमें हैं. उनका ही कार्यकर्ता समागम होना है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा भी करनी है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)