Lok Sabha Elections 2024: पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय (Saryu Roy) ने राज्य सरकार और झारखंड की राजनीति पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि, वे खुद को बीजेपी की विचारधारा से अलग नहीं मानते हैं. यदि बीजेपी उन्हें बुलाए तो वे फिर बीजेपी में चले जाएंगे, लेकिन रघुवर दास का विरोध करते रहेंगे. साथ ही रघुवर सरकार में हुए घोटालों की जांच की मांग से वे पीछे नहीं हटेंगे. हेमंत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर भी हमलावर बने रहेंगे.
सरयू राय ने आगे कहा कि, कुछ भी हो जाए, लेकिन भ्रष्टाचार पर वे कभी चुप नहीं रहेंगे. उन्होंने ईडी से मांग की कि वह हेमंत सरकार के कार्यकाल से पीछे जाकर रघुवर सरकार के कार्यकाल की भी जांच करे. क्योंकि, पूजा सिंघल जिस आरोप में आज जेल में बंद है उसे रघुवर सरकार में क्लीनचीट मिल गई था. यही नहीं प्रमोशन भी दिया गया था. रघुवर सरकार के दौरान शराब कारोबार में जिनकी चलती थी, उन्हीं की हेमंत सरकार में भी चली. इसलिए, अब ईडी पूछताछ के लिए रघुवर दास को कब बुलाएगा? पता नहीं ईडी को उनसे पूछताछ के लिए कौन रोक रहा है.
'प्रेम प्रकाश की रघुवर सरकार में भी चलती थी'
आगे उन्होंने कहा कि, जिस प्रेम प्रकाश पर गबन का आरोप है, उसी की रघुवर सरकार में भी चलती थी. उस समय सात करोड़ रुपये के गबन का केस करने तत्कालीन उत्पाद आयुक्त अरगोड़ा थाना गए थे, लेकिन केस नहीं हुआ था. भ्रष्टाचार की जड़ें तो उस सरकार में भी थी, इसलिए जांच आधी ही क्यों? राय ने कहा कि पूरे देश में एनडीए और I.N.D.I.A के बीच आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं, लेकिन जमशेदपुर में गलबहियां है. वहां के बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और I.N.D.I.A वाले मंत्री एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बोलते हैं. वहां एनडीए के बड़े मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तो खूब बोलते हैं, पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर चुप्पी साधे रहते हैं.