Jharkhand News: मुंबई में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में तय हुआ है कि लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग करके चुनाव लड़ा जाएगा. ऐसे में झारखंड की बात करें तो यहां लोकसभा की 14 सीटें हैं. यहां इस फॉर्म्युले पर चलना महागठबंधन के लिए चुनौती भरा है. पिछली बार चार दलों के मुकाबले इस बार पांच दल सीटों के दावेदार हैं. कांग्रेस की केंद्रीय वर्किंग कमेटी (CWC) की तीन दिवसीय बैठक 16 सितंबर से हैदराबाद में होने वाली है, जिसमें सभी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधायक दल के नेता शामिल होंगे.
CWC की मीटिंग में होगी चर्चा
इसी बैठक में कांग्रेस I.N.D.I.A के साथ सभी राज्यों में सीटों शेयरिंग पर भी मंथन करेगी. इसके बाद गठबंधन की चौथी बैठक मध्य प्रदेश के भोपाल में हो सकती है, जिसमें सीटों की शेयरिंग पर फाइनल निर्णय लिया जा सकता है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस सीटों की शेयरिंग को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को पहले ही फीडबैक दे चुकी है. इस पर पिछले दिनों में दिल्ली में आलाकमान की ओर से बुलाई गई बैठक में पहले राउंड चर्चा भी हो चुकी है. फिलहाल, कांग्रेस राज्य की गठबंधन सरकार में शामिल है. इस गठबंधन सरकार में कांग्रेस, झामुमो व राजद हैं.
14 सीटों के पांच दल दावेदार
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में चार दलों का यूपीए गठबंधन एनडीए के खिलाफ चुनाव मैदान में था. उस वक्त तीन दलों के अलावा झाविमो भी यूपीए का ही हिस्सा था. इस बार झाविमो का अस्तित्व नहीं है. झाविमो का विलय कांग्रेस और बीजेपी में हो चुका है. महागठबंधन में भले ही इस बार झाविमो नहीं रहेगा पर इस बार जदयू भी गठबंधन में जोर शोर से उछल रहा है. जबकि, भाकपा अपनी पारंपरिक हजारीबाग लोकसभा सीट पर दावा कर रही है. यानी 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2024 में महागठबंधन के बीच 14 सीटों की शेयरिंग में कुल पांच दल दावेदार हैं. इनमें झामुमो, कांग्रेस व राजद तो है ही. इसके अलावा मौका मिला तो जदयू और भाकपा भी आ सकते हैं.
2019 में ये दल साथ थे
बता दें कि, 2019 में कांग्रेस 7, झामुमो 4, झाविमो 2 व राजद 2 सीटों पर चुनाव लड़े थे. चतरा में कांग्रेस-राजद में दोस्ताना संघर्ष था. इस बार हजारीबाग पर भाकपा का दावा है. पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि I.N.D.I.A के संयोजकों में डी राजा भी हैं. वे पहले ही सीएम से हजारीबाग सीट भाकपा के लिए मांग चुके हैं. भाकपा 1989 से 2019 तक दो बार यहां जीती है. दूसरी तरफ जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा कि पार्टी चिह्नित लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है. समय आने पर उचित फोरम पर दावा करेगी.