Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले CM सोरेन ने खेला बड़ा दांव, जानें- कौन होगा झारखंड का अगला शिक्षा मंत्री?
Jharkhand Politics: डुमरी विधानसभा के उपचुनाव में बेबी देवी ही पार्टी की प्रत्याशी होंगी. वहीं आगामी तीन जुलाई को बेबी देवी को राजभवन के दरबार हाल में करीब 12 बजे मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
![Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले CM सोरेन ने खेला बड़ा दांव, जानें- कौन होगा झारखंड का अगला शिक्षा मंत्री? Lok Sabha Elections 2024 Jagarnath Mahato wife will be next education minister of Jharkhand ANN Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव से पहले CM सोरेन ने खेला बड़ा दांव, जानें- कौन होगा झारखंड का अगला शिक्षा मंत्री?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/6b7f7d18a3dc21434539443b685aa5a11688266393608489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा 2024 की तैयारियों के बीच झारखंड में झामुमो ने बड़ा दांव खेला है. दरअसल, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) के निधन के बाद शिक्षा मंत्री और उत्पाद मंत्री का पद खाली हो गया था. अब उनकी विरासत को आगे कौन लेकर जाएगा, इस बात पर अटकलें तेज हो गई हैं, क्योंकि कुछ समय पहले तक कयास लगाया जा रहा था कि उनके बेटे अखिलेश महतो को मंत्री बनाया जाएगा. मगर अब यह खबर सामने आ रही है कि, झारखंड के टाइगर माने जाने वाले जगरनाथ महतो की पत्नी को मंत्री बनाया जाएगा. वहीं सूत्रों की मानें तो डुमरी विधानसभा के उपचुनाव में बेबी देवी ही पार्टी की प्रत्याशी होंगी.
मिली जानकारी के अनुसार आगामी तीन जुलाई को बेबी देवी को राजभवन के दरबार हाल में करीब 12 बजे मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि, बेबी देवी को मंत्री पद देने से राज्य की जनता की सहानभूति झामुमो पार्टी को मिलेगी. क्योंकि, महतो समाज की संख्या राज्य में करीब 14 प्रतिशत है और मंत्री जगरनाथ महतो के प्रशंसक भी बहुत हैं, जिसका समर्थन भी पार्टी को मिलेगा. बात करें बेबी देवी की तो वह टाइगर जगरनाथ महतो की धर्मपत्नी है और पूरी तरह से घरेलू महिला के रूप में सामने आई हैं राजनीति और राजनीतिक पार्टियों से कभी उनकी नजदीकी नहीं रही है.
बेबी देवी की नहीं रही है राजनीति से नजदीकी
ऐसे में माना जा रहा है कि, उनका पार्टी में आना और मंत्री पद स्वीकार करना एक तरह से मजबूरी है, क्योंकि बेटे अखिलेश की उम्र अभी 25 साल नहीं हुई है. वहीं राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह भी कयास लगाया जा रहा है कि, बेटे अखिलेश की उम्र 25 साल होने में कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में बेबी देवी कुछ समय यानी उपचुनाव तक ही राजनीति में रहेगी फिर बेटा अखिलेश ही आगे की विरासत संभालेगा. हालांकि, अभी इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
अप्रैल महीने से खाली है पद
चेन्नई में इलाज के दौरान शिक्षा और उत्पाद मंत्री जगरनाथ महतो का निधन छह अप्रैल को हुआ था. जगरनाथ महतो डूमरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. उनके निधन के बाद 90 दिनों से डूमरी विधानसभा चुनाव और मंत्री पद के शपथ को लेकर कयास चल रहे थे. पहले जगरनाथ महतो के बेटे अखिलेश महतो के चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही थी, लेकिन उम्र कम होने की वजह से कई तरह की अटकलें लगायी जा रही थी. अब तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. वहीं इससे पहले जगरनाथ महतो की पत्नी जून में जेएमएम सुप्रीमों शिबू सोरेन से मुलाकात की थी. सीएम हेमंत सोरेन से भी उन्होंने मुलाकात की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)