Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में बीजेपी (BJP) के बाद अब झामुमो (JMM) और कांग्रेस (Congress) ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने तैयारी को लेकर 4 जुलाई को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. वहीं 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस भी मैदान में उतर चुकी है. प्रदेश कांग्रेस रणनीति के तहत लगातार जनता के बीच जाकर कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 53वें जन्मदिन के अवसर पर रविवार को 53 किमीटर की 'भारत जोड़ो पदयात्रा' के तहत भगवान बिरसा मुंडा की जन्म स्थली उलिहातू में भगवान बिरसा को श्रद्धांजलि देने के बाद उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित करके यात्रा शुरू की गई.


पदयात्रा सोमवार को दोपहर 12:00 बजे रांची स्थित बापू वाटिका में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि देकर समाप्त होगी. पदयात्रा के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश में आम जनता की बात करने के बजाय मन की बात करने में लोग लगे हुए हैं. महंगाई, बेरोजगारी, नौजवानों, किसानों, मजदूरों के मुद्दों पर कोई बात नहीं हो रही है. बहन बेटियों की इज्जत खतरे में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आज धरती आबा को नमन कर यह संकल्प लिया है कि, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाकर देश को टूटने से बचाना है.





 राहुल गांधी के संदेश को घर-घर पहुंचाना है
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन ने कहा भगवान बिरसा मुंडा की पवित्र धरती पर 'भारत जोड़ो यात्रा' की गूंज मोहब्बत के संदेश को देश के कोने-कोने तक ले जाने के लिए हम वचनबद्ध हैं. वहीं अभिजीत युवा कांग्रेस के प्रभारी शेषनाथ ओझा ने कहा कि युवा कांग्रेस झारखंड में सक्रिय होकर काम कर रही है। प्रखंड व पंचायत तक पहुंच कर युवाओं की, समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करना है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि युवा कांग्रेस के एक-एक सिपाही घर-घर जाकर राहुल गांधी के संदेश को पहुंचाने का काम करेगा.


पदयात्रा में ये नेता हुए शामिल
भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, शेषनाथ ओझा, अभिजीत राज, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, जयशंकर पाठक, अभिलाष साहू, खूंटी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी अमरेंद्र सिंह, खूंटी युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुणाल कमल, अरुण सांगा, वेद प्रकाश मिश्रा समेत तमाम युवा कांग्रेस के नेता भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू पहुंचे थे. बता दें कि, झारखंड मुक्ति मोर्चा भी आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गया है. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने 4 जुलाई को राज्य के सभी जिलों के झामुमो अध्यक्षों एवं सचिवों की बैठक बुलाई है.


झामुमो ने बुलाई बैठक
इस बैठक में लोकसभा स्तर पर सांगठनिक तैयारियों पर चर्चा के साथ-साथ राज्य सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने और प्रचार-प्रसार करने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. ये बैठक रांची के हरमू स्थित सोहराई भवन में होगी. इसमें केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य पदाधिकारी शामि होंगे. पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने रविवार को झामुमो नेताओं को पत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया, हैं कि पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा होगी. इसके साथ ही पार्टी की 12वें केंद्रीय महाधिवेशन के बाद सदस्यता अभियान पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा मुख्य रूप से पार्टी की सांगठनिक स्थिति पर मंथन होगा.


ये भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व DIG राजीव रंजन BJP में शामिल, कहा- 'राष्ट्र सेवा के लिए बीजेपी सबसे उपयुक्त मंच'