Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों ने की मुलाकात, क्या झारखंड के सियासी रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने लगी है?
Lok Sabha Elections: पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और अर्जुन मुंडा ने झारखंड में पार्टी को मजबूत करने को लेकर दिल्ली में मुलाकात कर चर्चा की. बता दें कि वर्तमान में अर्जुन मुंडा केंद्रीय मंत्री हैं.
Jharkhand News: हाल के दिनों में झारखंड की राजनीति में कुछ ऐसे दृश्य देखने को मिले हैं, जो पहले कभी नहीं दिखे. परस्पर विरोधी नेता आपस में मिल रहे हैं. साथ बैठ रहे हैं और आगामी चुनाव की चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Rakhubar Das) और अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) की मुलाकात देश की राजधानी दिल्ली में हुई. दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने झारखंड की राजनीति और पार्टी को राज्य में मजबूत करने को लेकर आधे घंटे तक मंत्रणा की. बता दें कि वर्तमान में अर्जुन मुंडा केंद्रीय मंत्री हैं.
इससे पहले रघुवर दास की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में झारखंड के बीजेपी प्रदेश प्रभारी बाबूलाल मरांडी से भी मुलाकात हो चुकी है. इधर, दिल्ली में रघुवर दास और अर्जुन मुंडा की मुलाकात को लेकर राजनीतिक चर्चा भी होने लगी है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से दिल्ली स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. यह पहला मौका है, जब दिल्ली प्रवास के दौरान जमशेदपुर में रहने वाले झारखंड के दोनों वरिष्ठ नेता मिले.
जानकारों ने कहा ये मुलाकात साधारण नहीं
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पहली बार पहुंचे थे. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई. दोनों नेता जब मिल रहे थे तो उस वक्त वहां कोई नहीं था. दोनों के करीबियों ने इस मुलाकात को अनौपचारिक बताया. झारखंड की राजनीति को नजदीक से देखने वालों की मानें तो जमशेदपुर के दोनों वरीय नेताओं का दिल्ली में मिलना साधरण मुलाकात नहीं है. झारखंड में हालिया नेतृत्व बदलने के बाद इस मुलाकात के लोग अपने-अपने मायने निकाल रहे हैं. इधर, झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और वर्तमान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नवनियुक्त होने पर बाबूलाल मरांडी ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर जाकर भेंट की थी. इस दौरान रघुवर दास ने बीजेपी के नये प्रदेश बाबूलाल मरांडी को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी थी.
बाबूलाल मरांडी से भी हुई थी मुलाकात
इसके साथ ही आशा जतायी कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में पार्टी झारखंड में सफलता के नये आयाम स्थापित करेगी. मालूम हो कि झारखंड मुक्ति मोर्चा से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले अर्जुन मुंडा वर्तमान में केंद्र में मंत्री हैं. वर्ष 1995 में झामुमो के टिकट पर खरसावां विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे. वहीं रघुवर दास झारखंड के छठे मुख्यमंत्री बने थे. साल 1995 से 2019 तक जमशेपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र का पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. झारखंड बीजेपी के दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे चुके रघुवर दास 28 दिसंबर, 2014 को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपल ली थी. रघुवर दास राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पांच साल के कार्यकाल पूरे किये हैं.