Lok Sabha Elections: मिशन 2024 से पहले झारखंड में सियासी दंगल तेज, JMM ने पूर्व CM रघुवर दास पर लगाए ये आरोप
Jharkhand Politics: झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि, रघुवर दास अभी भी सत्ता के हैंगओवर से बाहर नहीं हुए हैं. कहीं सांप्रदायिक तो कहीं जातीय दंगा और बंटवारा कराना बीजेपी की चाल है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड सरकार की विकास योजनाओं के कार्यान्वयन पर सवाल उठा रहे पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास पर सोमवार को झामुमो ने कड़ा प्रहार किया. पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि, पहले वह अपने कार्यकाल में किए 27 हजार एमओयू का हिसाब दें, बोकारो-जमशेदपुर में किए भूमि फोड़ (ग्राउंड ब्रेकिंग) कार्यक्रमों का हिसाब दें. मणिपुर में जारी हिंसा पर तो कुछ बोलें जहां से आने वाले विदेश राज्यमंत्री राज राजेंद्र सिंह ने यहां तक कहा है कि, मणिपुर बंट चुका है. शासन का इकबाल खत्म हो चुका है. वहां सरकार को अपदस्थ कर तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की जरूरत है, लेकिन रघुवर दास को यह सब नहीं दिख रहा.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा कि, उन्होंने कल भी एक गलती की, कैंसर अस्पताल जाने के क्रम में उन्हें थोड़ा पहले ही दाएं या बाएं मुड़ जाना चाहिए था, जहां उनका उचित, समुचित और विश्वसनीय इलाज हो जाता. भट्टाचार्य ने कहा कि, रघुवर दास अभी भी सत्ता के हैंगओवर से बाहर नहीं हुए हैं. जमशेदपुर में झगड़ा कराना बीजेपी की सोची-समझी चाल बन गई है. कहीं सांप्रदायिक तो कहीं जातीय दंगा और बंटवारा कराना भी इनकी करतूत बन गई है. हालांकि, एक सवाल के जवाब में उन्होंने चतरा में एक मरीज की मौत को दुखद बताया और कहा कि, चतरा के चिकित्सा पदाधिकारी पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.
झामुमो के एजेंडे में विकास कार्य नहीं- बीजेपी प्रवक्ता
झामुमो की केंद्रीय कमेटी का अब तक विस्तार नहीं होने के सवाल पर स्पष्ट जवाब न देकर उन्होंने कहा कि, पार्टी से जनता जुड़ रही है, तो क्या पार्टी को एक ही व्यक्ति रन करें. वहीं प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, अच्छा होगा कि झामुमो कभी अपने सीएम के विधायक प्रतिनिधि और सत्ता के दलाल-विचौलियों पर भी एक प्रेस वार्ता करे. भ्रष्टाचार पर उन्होंने राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी करने की चुनौती दी और कहा झामुमो विकास के सवालों से तिलमिला जाता है, क्योंकि विकास इनके एजेंडे में है ही नहीं. रघुवर दास सरकार ने विकास के मिसाल कायम किए हैं. ऐसे में उन सभी स्थलों का अवलोकन करना, वे अपना फर्ज समझते हैं.
22 जून को होगा जेपी नड्डा का कार्यक्रम
इसी क्रम में वे कैंसर अस्पताल गए थे, जिस पर झामुमो को मिर्ची लगी है. वहीं गिरिडीह में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य में मध्यावधि चुनाव की आशंका जताई. उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव से पहले हेमंत सरकार विधानसभा चुनाव करा सकती है. सीएम को डर है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिलने का असर विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा. नगर निगम का चुनाव कराने से भी हेमंत सरकार डर रही है, क्योंकि उन्हें पता है कि निगम चुनाव में झामुमो बहुत पीछे रह जाएगा. उन्होंने कहा कि, 22 जून को गिरिडीह के झंडा मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा.