Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने दूर की रघवुर दास की नाराजगी? दिल्ली से सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
Jharkhand Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शानिवार को पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की है. इसमें पूर्व सीएम रघुवर दास को झारखंड में का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.
Lok Sabha Elections 2024: साल 2024 में होने वाले आम चुनाव और इसी साल के आखिरी में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सियासी हलकों मे तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज सुबह यानी शानिवार को पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की घोषणा की है. बता दें कि, इसमें पूर्व सीएम रघुवर दास को झारखंड का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं आशा लाकड़ा को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 8 राष्ट्रीय महामंत्री, 1 राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय सचिव सहित कोषाध्यक्ष और सह कोषाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है.
3 बड़े नाम शामिल
लिस्ट में अधिकांश नाम पुराने हैं, लेकिन तीन नए नामों को शामिल किया गया है. ये हैं राधा मोहन अग्रवाल (राष्ट्रीय महामंत्री), संजय बंदी (राष्ट्रीय महामंत्री) और अनिल अंटोनी (राष्ट्रीय सचिव) हैं. संजय बंदी को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जाना तेलंगाना के चुनावों के लिए अहम है. इससे पहले बंदी तेलंगाना में प्रदेश अध्यक्ष थे. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे एके अंटोनी के बेटे अनिल अंटोनी को केरल से राष्ट्रीय टीम में स्थान दिया गया है.
इन महिलाओं को भी मिली जगह
- बीजेपी ने अपनी सूची में 5 महिलाओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. इनमें वसुंधरा राजे सिंधिया, सरोज पांडे, रेखा वर्मा, डीके अरुणा और लता उसेंडी शामिल हैं.
- इस तरह से पार्टी ने बड़े पैमाने पर महिलाओं को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया है. वहीं आदिवासी महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व दिया है.
- नई सूची में पूरे देश के प्रतिनिधित्व को शामिल करने की कोशिश है. नॉर्थ ईस्ट और दक्षिण के राज्यों को भी जगह दी है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Road Accident: झारखंड के लातेहार में बस और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 13 घायल, दो की हालत गंभीर