Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 22 जून यानी आज गिरिडीह पहुंचेंगे. गिरिडीह के झंडा मैदान में नड्डा जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क है. कार्यक्रम की सफलता के लिए विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई नेता पिछले कई दिनों से गिरिडीह में डटे हैं. साथ ही बीजेपी की ओर से नड्डा के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की तैयारी की गई है. 


क्यों महत्वपूर्ण है गिरीडीह सीट?


बता दें कि, पिछले विधानसभा चुनाव में गिरिडीह की 6 विधानसभा सीटों में बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर सफलता मिली थी. यह पार्टी के लिए चिंता का विषय है. नड्डा गिरिडीह दौरे पर जिले की 6 विधानसभा सीट सहित आसपास की 10 से 12 विधानसभा सीटों को भी साधने की कोशिश करेंगे. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर बुधवार को बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने बताया कि, 2014 के बाद मोदी सरकार बनते ही देश में विकास की गाथा शुरू हो गई. इसके पहले केवल घोटालों, आतंकी हमले व बम ब्लास्ट की खबरें आती थी. केंद्र में जब मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी, इसके बाद पैसे व परिवार की राजनीति करने वालों की दुकानें बंद हो गई. वही लोग अब इकट्ठे हो रहे हैं. 


बाबूलाल ने गिनाई उपलब्धियां


बाबूलाल ने कहा कि 2014 के पहले जब यूपीए की सरकार थी तो भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी. 2जी स्पेक्ट्रम, कोलगेट, कॉमनवेल्थ घोटाले होते थे. देश में बम ब्लास्ट होते थे, दिल्ली के पार्लियामेंट को भी आंतकियों ने नहीं छोड़ा था, देश की जनता चिंतित थी. 2014 में नरेंद्र मोदी को जनता ने भरपूर समर्थन दिया. इसके बाद देश में विकास की गाथा लिखी जाने लगी. मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गांव, गरीब, किसानों, महिलाओं के लिए काम किया. पीएम आवास, शौचालय, गैस चूल्हा, 80 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज, किसानों के खाते में पैसा आदि योजनाओं से अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाई.


पीएम मोदी ने 9 साल में सुशासन के सपनों को साकार किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर एक महीने का देशव्यापी कार्यक्रम महाजनसंपर्क अभियान चल रहा है. इसके तहत गुरूवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गिरिडीह आ रहे हैं. 


(गिरिडीह से अमर की रिपोर्ट)





Jharkhand: झारखंड में न्यायपालिका पर छह लाख से ज्यादा मुकदमों का भार, HC में 37 केस 30 साल से पेंडिंग