(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Politics: पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, कहा- 'PM न होते तो शायद ही हमारा देश...'
Lok Sabha Elections: लुईस मरांडी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का सम्मान पीएम मोदी के किए गए कार्यों की वजह से बढ़ा है. केंद्र सरकार के सहयोग से दुमका में कई बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा गया.
Jharkhand Politics: पूर्व मंत्री और बीजेपी नेत्री लुईस मरांडी (Louis Marandi) ने राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. लुईस मरांडी ने कहा कि, जनता का विकास करने के बजाए सोरेन सरकार ने खुद का हित साधा है. दरअसल, एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने मोदी सरकार के 9 सालों की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि इस 9 साल की अवधि में देश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का काम किया है.
लुईस मरांडी ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत का सम्मान पीएम मोदी के किए गए कार्यों की वजह से बढ़ा है. उन्होंने आगे कहा कि, अगर पीएम मोदी न होते तो शायद कोविड महामारी के दौरान हमारा देश बच ही न पाता. साथ ही केंद्र सरकार के सहयोग से दुमका में कई बड़े प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा गया. जिसमें मेडिकल कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय, कुमड़ाबाद से मकरमपुर तक 194 करोड़ की लागत से बना पुल शामिल है. वहीं 2024 चुनाव को लेकर लुईस मरांडी का कहना है कि, बीजेपी हर समय चुनाव की तैयारी करती है ऐसा नहीं है कि जब चुनाव नजदीक आए तो पार्टी काम करना शुरू करे.
सीएम सोरेन ने जनता को ठगा- लुईस मरांडी
लुईस मरांडी ने कहा कि संथाल परगना में 40 सालों से शिबू सोरेन और उनका परिवार हावी रहा है. यहां की जनता ने उन्हें अपना भरपूर आशीर्वाद दिया है. उन्हें लगातार जनप्रतिनिधि बनाया. शिबू सोरेन के तीनों पुत्र और पुत्रवधू भी इस क्षेत्र से विधायक रहे, लेकिन सोरेन परिवार ने इस क्षेत्र की तस्वीर और आदिवासियों की तकदीर बदलने की दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई. लुईस मरांडी ने कहा कि जब सोरेन परिवार को सत्ता मिली तो पूरे परिवार ने जनता के विकास की जगह अपने हित को प्राथमिकता में रखा. हेमंत सोरेन ने समाज के सभी वर्गों को ठगने का काम किया है. चाहे वह युवा हो या किसान राज्य में सभी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. महिलाओं को भी उनका हक नहीं मिला. महिला हिंसा में काफी बढ़ोतरी हुई.