Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले झारंखंड में आए दिन सियासी हलचल देखने को मिल रही है. वहीं अब युवा नेता जयराम महतो के सक्रिय राजनीति में आने के एलान के बाद से झारखंड के राजनीतिक पार्टियों की बेचैनी बढ़ गई है. जयराम महतो के राजनीतिक पार्टी के ऐलान के बाद से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दरअसल, सत्ता पक्ष की तरफ से झामुमो और कांग्रेस जबकि विपक्ष की तरफ से बीजेपी एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे है.


दरअसल, जयराम महतो के पार्टी बनने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि, यह नई पार्टी बीजेपी की बी टीम है. उन्होंने जयराम महतो की तुलना एआईएमआईएम (AIMIM) के ओवैसी से की है. झामुमो ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि, जयराम महतो हेमंत सोरेन के साथ सीधे टक्कर में नहीं है. हालांकि, बीजेपी जयराम महतो जैसे डमी उम्मीदवार को आगे कर वोट बैंक में सेंधमारी करना चाहती है.


बीजेपी ने झामुमो पर किया पलटवार


वहीं झामुमो के इस आरोप पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने कहा कि, सीएम के वादाखिलाफी के खिलाफ जयराम महतो जैसे युवा राजनीतिक दल बना झामुमो को चुनौती दे रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि, कभी जयराम महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े समर्थक हुआ करते थे. वहीं कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा है कि, इस देश का संविधान किसी को भी राजनीतिक दल बनाने का अधिकार देता है. अभी तो उन्होंने राजनीति में आने का ऐलान किया है आगे देखिए क्या होता है. दरअसल, धनबाद के तोपचांची इलाके के निवासी जयराम महतो राज्य भर में 'युवा टाइगर' के नाम से जाने जाते हैं. जयराम महतो की अगुवाई वाली नई पार्टी ने आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.



ये भी पढे़ं: Dhanbad News: गैंगस्टर प्रिंस खान के 10 गुर्गे गिरफ्तार, उगाही के पैसों के लेन-देन में इनकी अहम भूमिका रही