Lok Sabha Elections 2024: क्या लोकसभा चुनाव 2024 से पहले झारखंड में बीजेपी की हवा बदल रही है? क्या बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi)  के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही कई गुटों में बंट चुकी झारखंड बीजेपी अब एक जुट हो रही है? दरअसल, ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो बाबूलाल मरांडी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही गूंजने लगे हैं. वहीं इस बात और जोर तब मिला जब झारखंड से हजारों किलोमीटर दूर असम में बाबूलाल मरांडी अध्यक्ष बनने के बाद पहुंचे और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Rakhubar Das)  ने उन्हें हाथ मिलाकर बधाई दी.


इस मुलाकात के बाद रघुवर दास ने हाथ मिलाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, 'गुवाहाटी में बैठक से पूर्व झारखंड के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात हुई. उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा.'






अर्जुन मुंडा से मिले बाबूलाल मरांडी


वहीं दिल्ली में बाबूलाल मरांडी ने पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से भी मुलाकात की. दोनों के मुलाकात के बाद जो तस्वीर निकलकर सामने आई उससे बीजेपी खेमे में खुशी की लहर छा गई.बता दें कि, इस तस्वीर में बाबूलाल और अर्जुन मुंडा सिर्फ हाथ नहीं मिला रहे हैं बल्कि गले भी मिल रहे हैं. मुलाकात के बाद अर्जुन मुंडा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'झारखंड बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी आज मेरे दिल्ली स्थित आवास पर आये. उनसे कई विषयों पर चर्चा हुई.'






वहीं बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, ' केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा जी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात हुई. अर्जुन जी के नेतृत्व में आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने तथा स्वावलंबी बनाने हेतु दर्जनों योजनाएं संचालित हो रही हैं, उनका जीवन आदिवासी विकास हेतु समर्पित है.' 


Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट