Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव यदि आज हो तो झारखंड में क्या सोरेन कर पाएंगे सेंधमारी, TNN सर्वे में सामने आया दिलचस्प नतीजा
Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर BJP और JMM में सियासी तकरार तेज हो गई. वहीं इस बीच टीएनएन ने सर्वे कर बताया है कि इस बार बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन में किसका डंका बजेगा.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को अब एक साल से भी कम समय बचा हुआ है. इस बीच तमाम राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. ऐसे में झारखंड में भी इसबार लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं, झारखंड में लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे के परिणाम में अगर लोकसभा चुनाव अभी हो तो क्या हेंमत सोरेन कर पाएंगे सेंधमारी या बीजेपी मार ले जाएगी बाजी इसका खुलासा हुआ है. बता दें कि, इस सर्वे में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.
झारखंड में इसबार किसका बजेगा डंका?
दरअसल, इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और सीएम हेमंत सोरेन सुर्खियों में है. ऐसे में टीवी चैनल 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने लोगों से झारखंड की राजनीति को लेकर सर्वे किया है. 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने लोगों से पूछा कि आज लोकसभा चुनाव हुए तो झारखंड में किस पार्टी का डंका बजेगा? इस सर्वे में लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों के मत की जानकारी मिली है. लोगों ने 14 सीटों में से 10-12 सीटों पर बीजेपी के जीतने की संभावना जताई है. इसके साथ ही 2-4 सीटें यूपीए को मिलती हुई दिख रही हैं.
- बीजेपी को 10-12 सीटों पर जीत मिल सकती है.
- यूपीए को 2-4 सीटों पर जीत मिल सकती है.
- अन्य को 0 सीट मिलने की संभावना है.
ये मुद्दे बढ़ाएंगे हेमंत सोरेन की परेशानी
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि, हाल ही की दिनों में हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं. झामुमो का गठबंधन के साथी कांग्रेस के साथ भी इस समय समीकरण अच्छे नहीं दिख रहे हैं. वहीं बीजेपी बांगलादेशी घुसपैठ और यूनिफार्म सिविल कोड के साथ ही राज्य में हिंदुत्व का भी मुद्दा बना रही है. बीजेपी इस राज्य में फायदे की स्थिति में दिख रही है. दरअसल, झारखंड आदिवासी बहुल राज्य हैं. यहां पर इनका वोटबैंक पूरे राज्य को प्रभावित करता है. सीएम हेमंत सोरेन खुद भी आदिवासी समुदाय से आते हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने में आदिवासी समुदाय के वोटों का बड़ा हाथ रहा है. फिलहाल सर्वे के परिणाम को देखते हुए कह सकते हैं कि, झारखंड में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल सकती है.