Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी 'बेरोजगार' हुए तो क्या करेंगे? BJP ने पूछा सवाल, KBC की तरह 4 ऑप्शन भी दिए
Jharkhand Politics: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि, अगर वंशवादी राजनीति खत्म हुई तो राहुल गांधी तो पूरी तरह बेरोजगार और निठल्ले हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में उनका मूल काम क्या होगा?
Jharkhand News: देश के 26 विपक्षी दलों ने अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बेंगलूर में दूसरी बैठक की. इस बैठक के बाद विपक्षी दलों ने अपने नए गठबंधन का नाम इंडिया (INDIA) रखा, जिसका मतलब इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस हैं. वहीं इस बैठक के बाद से बीजेपी नेताओं ने विपक्षियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. इस बीच झारखंड बीजेपी नेता बाबूलाल मारंडी (Babulal Marandi) ने कहा कि, अगर देश में वंशावदी राजनीति पर रोक लग जाए तो कांग्रेस के राजकुमार तो बेरोजगार हो जाएंगे तो ऐसे में वो काम क्या करेंगे.
दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'अगर देश में राजनैतिक पार्टियों को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी डायरेक्टर की तरह चलाने वाली अयोग्य वंशवादी राजनीति पर रोक लग जाए तो हमारे झारखंड सोरेन सल्तनत के “एक्सिडेंटल अयोग्य राजकुमार” तो पत्थर, बालू, ज़मीन जगह चोरी करवाने का गोरखधंधा चला लेंगे, लेकिन श्री राहुल गांधी तो पूरी तरह बेरोजगार और निठल्ले हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में उनका मूल काम क्या होगा? मोटर मैकेनिक, ट्रक ड्राइवर, खेती किसानी, जिम ट्रेनर, आप कॉमेंट बॉक्स में अपना उत्तर दे सकते हैं.'
अगर देश में राजनैतिक पार्टियों को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी डायरेक्टर की तरह चलाने वाली अयोग्य वंशवादी राजनीति पर रोक लग जाए तो हमारे झारखंड सोरेन सल्तनत के “एक्सिडेंटल अयोग्य राजकुमार” @HemantSorenJMM तो पत्थर, बालू, ज़मीन जगह चोरी करवाने का गोरखधंधा चला लेंगे, लेकिन श्री…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 20, 2023
मणिपुर हिंसा पर भी बोले बाबूलाल मरांडी
वहीं इससे पहले बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा था कि, 'मणिपुर में एक बिटिया के साथ हुई वीभत्स घटना हम सबको लज्जित करने वाली है. सवाल राजनीति और पुलिस प्रशासन का नहीं है सवाल है कि एक सभ्य समाज के रूप में हमारे विचार, हमारी दृष्टि कितनी पतित होती जा रही है. मुकदमा दर्ज हो चुका है, आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. ऐसे लोग पूरी मानवता के हत्यारे हैं. इन्हें फांसी होनी चाहिए. मणिपुर सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट बनवाकर इन दरिंदों को जल्दी फांसी दिलवाये, ताकि फिर कोई ऐसा करने के बारे में सपने में भी नहीं सोचे.'