Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में दूसरी बार बैठक करने जा रहे हैं. यह बैठक कांग्रेस द्वारा बुलाई गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी प्रमुख और छोटे विपक्षी दलों को बेंगलुरु की बैठक में भाग लेने और बीजेपी के खिलाफ एकजुट मोर्चा दिखाने के लिए आमंत्रित किया हैं. वहीं इस बैठक से पहले झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी समेत सभी विपक्षियों पर जोरदार हमला बोला है. 


दरअसल, बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, 'राहुल गांधी एक मामले में जमानत पर तो दूसरे में सजायाफ्ता. हेमंत सोरेन झारखंड में "लूटखण्ड" के संस्थापक हैं. बेहिसाब जमीन-जायदाद के मालिक. जांच एजेंसियों के रडार पर कभी भी जेल जा सकते हैं. लालू यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता, लैंड फ़ॉर जॉब में चार्जशीटेड. ममता बनर्जी भतीजा शिक्षक भर्ती और कोयला घोटाले में जांच का सामना कर रही है. मंत्री जेल में. केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री अरबों रुपये के शराब घोटाले में जेल में बंद जमानत के लिए तरस रहे हैं. स्टालिन मंत्री मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में है. यह "गर्दन बचाओ अभियान" है या लोकतंत्र बचाओ?






बाबूलाल मरांडी ने किया राहुल गांधी पर तंज 
बता दें कि, इससे पहले भी बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'कांग्रेसियों के लिए "शहजादे" बोझ बन गए हैं. पता चला है कि विदेशी एजेंसियां राहुल गांधी को "ब्रांड" बनाने में लगी हैं. खेत, खलिहान, ट्रक और सड़क का "प्रयोग" उसी का हिस्सा है. "शहजादे" को कब तक ट्रेनिंग दी जाएगी, उनका प्रशिक्षण काल कब समाप्त होगा यह अनुत्तरित प्रश्न है. 53 वर्षीय बेरोजगार-अयोग्य-अक्षम-गुणहीन "शहजादे" को कांग्रेसी "चिरयुवा" बता रहे हैं. कॉन्फिडेंस हो तो कांग्रेसियों जैसा.'



Jharkhand Weather Update: झारखंड में अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट