Jharkhand News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा जिनमें चार सीटें झारखंड (Jharkhand) की भी हैं. चौथे चरण में 13 मई को मतदान कराया जाएगा. झारखंड में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट पर चुनाव होना है.
झारखंड में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda), और गीता कोड़ा (Geeta Kora) जैसे बड़े चेहरे इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस से बीजेपी में आईं पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा सिंहभूम से प्रत्याशी हैं तो अर्जुन मुंडा को बीजेपी ने दोबारा खूंटी से टिकट दिया है.
इन नेताओं के बीच है मुकाबला
खूंटी - अर्जुन मुंडा (बीजेपी) बनाम कालीचरण मुंडा (कांग्रेस)
सिंहभूम - गीता कोड़ा (बीजेपी) बनाम समीर मोहंती (जेएमएम)
लोहरदगा - समीर ओरांव (बीजेपी) बनाम सुखदेव भगत (कांग्रेस)
पलामू - विष्णु दयाल राम (बीजेपी) बनाम ममता भुइयां (आरजेडी)
2019 लोकसभा चुनाव के विजेता
सिंहभूम- गीता कोड़ा
खूंटी- अर्जुन मुंडा
लोहरदगा - सुदर्शन भगत
पलामू - विष्णु दयाल राम
गीता कोड़ा ने 2019 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था और उन्होंने बीजेपी के लक्ष्मण गुलिबा को हराया था लेकिन इस बार वह बीजेपी के टिकट से यहां से प्रत्याशी हैं. खूंटी सीट पर 2019 में अर्जुन मुंडा ने बहुत मामूली अंतर से चुनाव जीता था. हालांकि बीजेपी ने उन्हें फिर यहां से टिकट दिया है. मुंडा ने कालीचरण मुंडा को हराया था. लोहरदगा से बीजेपी के सुदर्शन भगत को जीत हासिल हुई थी उन्होंने कांग्रेस के सुदर्शन भगत को हराया था. वहीं, विष्णु दयाल राम ने पलामू सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के घुरन राम को मात दी थी.
13 से 1 जून के बीच चार चरणों में मतदान
झारखंड में लोकसभा का चुनाव चार चरणों में कराया जा रहा है. चुनाव की शुरुआत यहां 13 मई से हो रही है जब चार सीटों पर मतदान होंगे. उसके बाद 20 मई को तीन सीटों चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में वोटिंग कराई जाएगी. 25 मई को गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में वोट डाले जाएंगे और 1 जून को आखिरी चरण में राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट पर मतदान होगा.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: 4 जून के बाद क्या चंपई सोरेन को हटाकर सीएम बनेंगी कल्पना सोरेन? खुद साफ किया रुख