Jharkhand Lok Sabha Elections 2024: झारखंड कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता व सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का कोई भी प्रत्याशी बीजेपी सांसद दुबे को हरा देगा. वह हमेशा अनाप-शनाप बोलते रहते हैं.'
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर का दावा है कि कांग्रेस त्याग और बलिदान की पार्टी है. हर कोई चाहता है कि उसे ज्यादा से ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ने का मौका मिले. उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन के तहत सीटों के आवंटन को लेकर कहा कि इस मसले पर सभी को त्याग करना पड़ेगा. राष्ट्रीय जनता दल चाहता है कि उसे झारखंड में चार से पांच सीट पर पर चुनाव लड़ने का मौका मिले.
बीजेपी बाहरियों के भरोसे
झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि वो सिर्फ बाहरियों के भरोसे चल रही है. झारखंड में गठबंधन दलों के प्रत्याशियों की घोषणा बहुत जल्द होगी. कांग्रेस और सहयोगी दल मिलकर सभी सीटों पर बीजेपी को हराएंगे. इससे पहले झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर भी निशाना साधा था.
इन सीटों पर बनी सहमति
झारखंड लोकसभा सीट के लिए नाम फाइनल हो गया है. सूत्रों के अनुसार खूंटी से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा से सुखदेव भगत, हजारीबाग से जयप्रकाश भाई पटेल और रांची लोकसभा सीट से सुबोध कांत सहाय को पार्टी चुनावी समर में उतार सकती है. बता दें कि इस बाद झारखंड में इस बार इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस, जेएमएम, और आरजेडी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आमने सामने की टक्कर है. हर दल के नेता अपनी-अपनी जीत का दावा अभी से कर रहे हैं. बीजेपी के नेताओं का भी कहना है कि इस बार उनका प्रदर्शन साल 2019 से भी बेहतर रहेगा.