Jharkhand Crime: पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां एक लड़के ने अपनी पहचान छुपाकर दूसरी धर्म की लड़की का कथित यौन शोषण किया और उसे गर्भवती कर दिया. आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.


आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र का है. चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को शिकायत दर्ज होने के चौबीस घंटे के अंदर गिफ्तार कर उसे सोमवार को जेल भेज दिया.


खुद को हिंदू बताकर लड़की से बनाए यौन संबंध
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर लोको कॉलोनी निवासी रेल कर्मचारी अख्तर खान के बेटे अदनान खान ने दो साल पहले खुद को अमित कुमार बताकर एक हिंदू नाबालिग लड़की से दोस्ती की, जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद प्रेमिका ने अदनान से बार-बार उससे उसके धर्म के बारे में पूछा लेकिन युवक खुद को बिहार का रहने वाला अमित कुमार बताता रहा. दोनों के बीच इस दौरान शारीरिक संबंध बने और इस तरह नाबालिग गर्भवती हो गई. आरोपी ने लड़की को अपने विश्वास में लेकर उससे देवगांव के एक शिव मंदिर में शादी कर ली और फिर बाद में उसे गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया. इसके कुछ दिन बाद युवक लड़की को अपने घर ले गए लेकिन उसके घरवालों ने उसे बहू मानने से इंकार कर दिया.


लड़की को दोबारा किया गर्भवती
घर वालों के विरोध पर लड़के ने नाबालिग को उसके घर छोड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी दोनों मिलते रहे, इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच फिर से शारीरिक संबंध बने और नाबालिक लड़की अब दो माह की गर्भवती हो गई है. जब नाबालिग लड़की ने अपनी मां को यह बात बताई तो उसकी मां अपनी बेटी के लिये न्याय मांगने के लिए चक्रधरपुर थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.


ई-रिक्शा चलाता है आरोपी, पीड़िता के नहीं हैं पिता
मालूम हो की आरोपी युवक ई-रिक्शा चलाता है जबकि पीड़ित लड़की के पिता नहीं हैं और उसकी मां घरों में काम करके  अपना परिवार चलाती है. पुलिस ने लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपी अदनान खान के खिलाफ बलात्कार और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को उसका चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल करवाकर उसे चाईबासा जेल भेज दिया.


यह भी पढ़ें: ED raids: धनबाद में 5 जगहों पर ईडी की छापेमारी, सभी आवासीय परिसर सील, दहशत में बालू कारोबारी